- कॉपी लिंक
एक्टर सुनील शेट्टी हाल ही में दिल्ली में आयोजित एक मीडिया प्रोग्राम का हिस्सा बने। वहां पर एक्टर ने अपनी फिटनेस और फिल्मों पर खुलकर बात की। सेशन के दौरान उनसे साउथ फिल्म इंडस्ट्री से मिलने वाले ऑफर्स के बारे में सवाल किया गया। जवाब में एक्टर ने बताया कि उन्हें ऑफर्स मिलते हैं लेकिन वो उन्हें रिजेक्ट कर देते हैं।
दरअसल, सुनील दिल्ली में आयोजित लल्लनटॉप अड्डा 2025 में पब्लिक सेशन में शामिल हुए थे। यहां पर उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री से मिलने वाले ऑफर्स पर कहा- ‘मुझे साउथ से ऑफर्स मिलते हैं। लेकिन अफसोस, आप यह चलन देखेंगे कि हमें निगेटिव रोल के ऑफर्स मिलते हैं। वे हिंदी हीरो को खलनायक के तौर पर दमदार दिखाना चाहते हैं। वे कहते हैं कि यह स्क्रीन और दर्शकों दोनों के लिए अच्छा है। और यही एक चीज है जो मुझे पसंद नहीं है।’

सुनील ने साल 2001 से 2025 तक मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु भाषा की फिल्मों में काम किया है। हालांकि, अब वो ज्यादातर ऑफर्स ठुकरा देते हैं।
एक्टर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘दरबार’ का हिस्सा बनने के कारण बताते हुए कहा- ‘मैंने रजनी सर के साथ फिल्म की। वो मैं सिर्फ इसलिए करना चाहता था क्योंकि मैं अपनी बकेट लिस्ट मार्क करना चाहता था। अमित जी, रजनी सर और भी मेरे जो फेवरेट या लीजेंड हैं, मैं उनके साथ काम करना चाहता था इसलिए मैंने दरबार में काम किया।’
एक्टर ने हाल ही में रिलीज तुलु फिल्म पर बात करते हुए कहा- ‘मैंने एक छोटी तुलु फिल्म की, जो फिल्म वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म का नाम जय है। मुझे इस फिल्म के लिए बहुत प्यार मिल रहा है, जैसे बलवान के लिए मिला था। आज, भाषा की कोई बाधा नहीं है। अगर कोई बाधा है, तो शायद वह कंटेंट की वजह से है। अगर आपकी कंटेंट अच्छी है, तो वह सभी बाधाओं को पार कर जाएगी।’

रजनीकांत स्टारर फिल्म दरबार साल 2020 में रिलीज हुई थी। इसमें सुनील का कैमियो था।
सुनील की आने वाली फिल्मों की बात करें तो जल्द ही वो ‘वेलकम टू द जंगल’ में दिखाई देंगे। इसमें उनके साथ संजय दत्त, परेश रावल, अक्षय कुमार, अरशद वारसी, रवीना टंडन, लारा दत्ता जैसे और कई कलाकार हैं। इसके अलावा, उनकी ‘हेरा फेरा 3’ की शूटिंग 2026 की फरवरी या मार्च से शुरू होने वाली है।


