Haryana Sports News: हरियाणा के रोहतक में बास्केटबॉल खिलाड़ी की मौत के बाद अन्य खेल मैदानों की भी पोल खुल रही है. हर जिले के खेल मैदानों का हाल खराब है और यहां पर खिलाड़ियों के लिए बुनियादी सुविधाएं नहीं है. सोनीपत जिले में भी मैदान खराब है.
दरअसल, सोनीपत जिले के गांव राजलू गढ़ी में राजीव गांधी खेल मैदान में सैकड़ों खिलाड़ी पसीना बहाते हैं. हालांकि, यहां पर खेल मैदान शराबियों का अड्डा बना हुआ है. जगह जगह शराब की बोतले और खाली ग्लास मिले तो खेल मैदान अब जर्जर हालात में नजर आ रहा हैं. छत लगभग टूट चुकी हैं, खिड़कियों से सामान गायब है तो बास्केटबॉल कोर्ट जर्जर हालात में है. बास्केटबॉल कोर्ट में पोल के हालत वैसे ही जैसे लाखन माजरा बास्केटबाल पोल के थे.
न्यूज18 की टीम सेक्टर 4 स्थित हॉकी स्टेडियम में भी पहुंची. जहां ट्रफ कोर्ट के हालात ठीक थे, लेकिन मैदान के चारों तरफ लोहे की फेसिंग के हाल जर्जर हैं, फेंसिंग पर जो बिजली के लिए बटन लगे हुए है वो इस बात की गवाही दे रहे हैं कि अगर यहां मैच के दौरान करंट आया तो बड़ा हादसा हो सकता ह. इस हॉकी ग्राउंड से जो सितारे निकले है अगर हम उनका नाम गिनवाना शुरू करे तो शाम हो सकती है लेकिन अधिकारी और सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे पा रहे हैं और लगता है कि हादसे का इंतजार हो रहा है.
सोनीपत के गांव राजलू गढ़ी राजीव गांधी खेल मैदान में अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत करने वाली महिला खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी परेशानी का सबब है, क्योंकि यहां ना तो कपड़े बदलने के लिए रूम की व्यवस्था है और ना ही बाथरूम है, लेकिन उसके बावजूद यहां खेलने आती है तो महिला खिलाड़ियों के साथ दिक्कतों की समस्याओं का अंबार है. लड़के भी परेशान है.
हमने खिलाड़ियों का प्रवेश रोक दियाः जिला खेल अधिकारी
जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार कहते हैं कि सोनीपत के लगभग सभी राजीव गांधी खेल मैदान ठीक है, जिन स्टेडियम की बात मीडिया कर रही है उनको जल्द से जल्द ठीक करवा दिया जाएगा. कई स्टेडियम में हमने खिलाड़ियों का प्रवेश रोक दिया है तो कई जगह काम शुरु करा दिया गया है. संबंधित विभाग को स्टेडियम ठीक करवाने के लिए बजट पास करवा दिया गया है तो राजलू गढ़ी राजीव गांधी खेल मैदान में बास्केटबॉल कोर्ट में खिलाड़ियों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. जल्द ही सभी को खेल मैदानों को ठीक करवा दिया जाएगा. राजलू गढ़ी स्टेडियम में कोई भी शरारती तत्व ऐसा करता पाया गया हो उसपर कार्रवाई की जाएगी.
About the Author

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें


