ACC U-19 Asia Cup India Squad: 12 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलने वाले अंडर-19 एशिया कप के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे 15 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे, जिसमें वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा भी शामिल हैं. भारत ग्रुप चरण में 14 दिसंबर को दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में पाकिस्तान से भिड़ेगा.
एशिया कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, आरोन जॉर्ज.
- ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, क्वालीफायर 1, क्वालीफायर 3
- ग्रुप बी: बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, क्वालीफायर 2
किशन कुमार सिंह की टीम में जगह उनके फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करती है. वही राहुल कुमार, हेमचुदेशन जे, बी.के. किशोर और आदित्य रावत को स्टैंडबाय खिलाड़ी बनाया गया है.
अंडर-19 खिलाड़ी वर्तमान में बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में त्रिकोणीय श्रृंखला खेल रहे हैं, जहां रविवार को फाइनल में भारत अंडर-19 ए का सामना अफगानिस्तान अंडर-19 से होगा. एशिया कप 2026 में होने वाले अंडर-19 एकदिवसीय विश्व कप से पहले टीम के लिए एक प्रमुख तैयारी टूर्नामेंट होगा.
About the Author

अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें


