सीरियल बालिका बधू में आनंदी के किरदार से दिलों में बसने वाली प्रत्यूषा बनर्जी की मौत की खबर ने तहलका मचा दिया था. महज 24 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. उन्होंने अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद उनके बॉयफ्रेंड राहुल परिवार के निशाने पर आ गए थे. अब 9 साल बाद एक्ट्रेस के एक्स ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है.
प्रत्यूषा की मौत को अपनी जिंदगी का काला अध्याय बताते हुए राहुल राज सिंह कहते हैं कि उनपर एक्ट्रेस की मौत का आरोप लगाया गया था. उन्हें प्रत्यूषा की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें उनके अंतिम संस्कार तक में शामिल नहीं होने दिया गया था. एक्ट्रेस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया था कि उनकी मौत की वजह दम घूटना था, लेकिन एक्ट्रेस के परिवार ने उनके बॉयफ्रेंड राहुल को प्रत्यूषा की मौत का जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि उन्होंने एक्ट्रेस की हत्या की है.
राहुल राज ने 9 साल बाद तोड़ी चुप्पी
अब द फ्री प्रेस जर्नल से बात करते हुए प्रत्यूषा के एक्स बॉयफ्रेंड कहते हैं कि मौत से पहले ही उन्होंने एक्ट्रेस से आखिरी बार बात की थी. कुछ 2-3 घंटे पहले ही उन्होंने एक्ट्रेस से बात की थी और वो काफी दुखी थीं. राहुल राज सिंह के मुताबिक प्रत्यूषा बनर्जी मौत से कुछ दिन पहले से काफी दुखी थीं. वो अपने परिवार की वजह से काफी परेशान थीं.
राहुल का दावा प्रत्यूषा का परिवार उन्हें परेशान करता था
एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड कहते हैं कि बालिका वधू का परिवार उन्हें काफी परेशान करता था. उनका परिवार उनके पैसों को खर्च करता था और उनपर पाबंधियां लगाकर रखता था. वो कहते हैं कि एक्ट्रेस के पिता उन्हें गालियां देते थे और उनके पैसों को शराब में उड़ा देते थे. राहुल कहते हैं कि पिता से गालियां सुनने के बाद किसी भी बेटी की तरह वो भी स्वभाविक रूप से टूट गई थीं.
वो कहते हैं कि वो एक्ट्रेस के घर पर सबसे पहले पहुंचे थे और उन्होंने ताले वाली की मदद से लॉक तोड़ने की कोशिश की थी. उन दोनों के घर में एक बालकनी थी जो आपस में जुड़ी हुई थी और उन्होंने बालकनी में जाकर गेट खोलने की कोशिश की थी. क्योंकि बार-बार घंटी बजाने पर भी वो गेट नहीं खोल रही थीं.
राहुल अपनी आंखों के सामने के उस दर्दनाक मंजर को याद करते हुए कहते हैं कि जब वो घर में घुसे तो उन्हें प्रत्यूषा कपड़े में लपटी हुई मिलीं. वो उन्हें लटकता देखकर घबरा गए और हड़बड़ा के हॉस्पिटल ले गए. उस वक्त तक एक्ट्रेस की सांसे चल रही थीं, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें बचाया नहीं जा सका.

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें


