बॉलीवुड की वो महाबकवास फिल्म जिसे देख सिनेमाघरों में बैठे दर्शकों ने अपना सिर पकड़ लिया था और मेकर्स और क्रिटिक्स तो इसके प्रदर्शन से अचंभित रह गए थे. इस फिल्म के लाइफटाइम में महज 293 टिकट ही बिके थे और कलेक्शन करोड़ों में तो दूर लाखों में भी नहीं पहुंचा था.
सिनेमा की दुनिया में बड़ा बदलाव आया है. अब फिल्मों की दुनिया में कंटेंट ही असली किंग है. अगर फिल्म का कंटेंट लोगों को पसंद नहीं आ रहा है, तो फिल्म में चाहे कितना बड़ा स्टार क्यों न हो फिल्म फ्लॉप हो जाती है. यहां तक कि कभी हिट देने वाले डायरेक्टर भी अब सफलता की गारंटी नहीं दे सकते. हाल ही में सूर्या की ‘कंगुवा’, शंकर की ‘इंडियन 2’ और मणिरत्नम की ‘ठग लाइफ’ जैसी फिल्में दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाईं.

वहीं, बिना बड़े सितारों वाली फिल्में सिर्फ दमदार कहानी के दम पर हिट हो रही हैं. लेकिन हर फिल्म इतनी किस्मत वाली नहीं होती. ऐसी ही एक ताजा मिसाल है एक फिल्म, जो इतनी बुरी तरह फ्लॉप हुई कि अपनी लागत का नाममात्र हिस्सा भी नहीं कमा पाई.

साल 2023 में आई फिल्म ‘लेडी किलर’ इसका एक नमूना है. अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘लेडी किलर’ एक ऐसी ही फिल्म है. ये बॉलीवुड की महाबकवास फिल्म है. 45 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 60,000 रुपए कमाए, जो उसकी लागत का 0.0001% भी नहीं है.
Add News18 as
Preferred Source on Google

अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘द लेडी किलर’ को क्रिटिक्स से काफी खतरनाक रिव्यू मिले थे. हर तरह फिल्म को लेकर नेगेटिव बातें थीं. हैरान करने वाली बात तो ये थी कि मेकर्स ने आधी अधूरी फिल्म रिलीज कर दी थी.

‘द लेडी किलर’ की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई थी. ‘द लेडी किलर’ की शूटिंग अप्रैल साल 2022 में शुरू हुई थी. लेकिन बारिश, रीशूट्स और शेड्यूल में देरी की वजह से फिल्म का बजट बढ़ता ही जा रहा था. लेकिन फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई. तकरीबन 10 दिन की शूटिंग बाकी थी, जिसे बाद में एडिटिंग टेबल पर वॉयसओवर और कट्स से पूरा किया गया और मेकर्स ने ऊपर-ऊपर से काम पूरा कर फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया था.

फिल्म का प्रमोशन भी बहुत कम हुआ और इसे देशभर में सिर्फ 12 सिनेमाघरों में ही दिखाया गया, वो भी खाली पड़े रहे. फिल्म का अधूरा और अचानक खत्म हो जाने वाला क्लाइमेक्स दर्शकों को और निराश कर गया.

खुद डायरेक्टर ने माना कि फिल्म को जल्दबाजी में बनाया गया और आधी स्क्रिप्ट के साथ ही शूटिंग शुरू कर दी गई थी. आधी-अधूरी फिल्म देख दर्शकों का माथा ठनक गया और उन्हें ये ‘दे लेडी किलर’ बिलकुल पसंद नहीं आई.

शुरुआत में नेटफ्लिक्स ने इसके ओटीटी राइट्स खरीदे थे, लेकिन फाइनल फिल्म देखने के बाद उन्होंने हाथ पीछे खींच लिए. जब कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म इसे लेने को तैयार नहीं हुआ, तो मेकर्स ने आखिरकार फिल्म को यूट्यूब पर अपलोड कर दिया.45 करोड़ के बजट के मुकाबले सिर्फ 60,000 रुपये की कमाई के साथ, यह फिल्म हाल के वर्षों की सबसे बड़ी फ्लॉप्स में गिनी जा रही है.


