
मौसम विभाग ने दिल्ली में भयंकर गर्मी पड़ने की बात कही है। आज का दिन दिल्लीवालों के लिए आफतभरा साबित हो सकता है। आलम ये है कि आईएमडी ने इस हफ्ते दिल्ली का पारा 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की बात कह डाली है। उनका मानना है कि बुधवार से लेकर शनिवार के बीच दिल्ली का पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। ऐसे में दिल्लीवालों को भीषण गर्मी का सामना करने के लिए तैयार हो जाना चाहिए।
असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है। पश्चिम बंगाल के गंगा वाले हिस्से, झारखंड के पूर्वी जिले, उत्तरी ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और केरल में भी आंधी-तूफान के साथ-साथ बारिश देखने को मिल सकती है। ऐसे में इन राज्यों में रहने वाले लोगों को बारिश से सावधान रहना चाहिए।
मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ने की बात कही है। इन राज्यों में हीटवेव चलने की आशंका है। यह बेहद गर्म हवा होगी जिस कारण लू का खतरा रहेगा। ऐसे में लोगों को यहां घरों से बाहर निकलते समय अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। बाहर निकलते समय पानी की बोतल और छाता हमेशा साथ रखें।