Kris Srikkanth slam Gautam gambhir: भारतीय टीम को मुख्य कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत को घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी शर्मनाक हार मिली. पूर्व चयनकर्ता श्रीकांत ने कोच की रणनीतिक गलतियों पर सवाल उठाए.
मुख्य कोच गौतम गंभीर ने गुवाहाटी टेस्ट हारने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह वही कोच हैं जिन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और टी20 एशिया कप 2025 जिताया. पूर्व चयनकर्ता के श्रीकांत ने गंभीर के कार्यकाल में मिली हारें गिनाईं. पूर्व ओपनर ने कहा कि जब तक गंभीर अपनी रणनीतिक गलतियों को स्वीकार करेंगे, उन्हें श्रेय मिलेगा.

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल ‘चीकी चीका’ पर कहा, “वह कह रहे हैं कि इंग्लैंड में ड्रॉ किया. लेकिन वह यह नहीं कह रहे कि मैं वही हूं जिसने श्रीलंका से, न्यूजीलैंड से, दक्षिण अफ्रीका से क्लीन स्वीप झेला. मैं वही हूं जिसे ऑस्ट्रेलिया में हार मिली. सच स्वीकार करो. जब अच्छा करोगे, तो क्रेडिट मिलेगा. लेकिन जब नहीं करोगे, तो सच स्वीकार करो. रणनीतिक समस्याएं हैं.”
भारत की टेस्ट टीम के सामने अब लंबा ब्रेक है. भारत की अगली टेस्ट सीरीज अगस्त 2026 में श्रीलंका में होगी. भारत के पास नौ और टेस्ट मैच बाकी हैं, जिसमें न्यूजीलैंड का दौरा और घरेलू मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शामिल है.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें


