Weather Today News: बंगाल की खाड़ी में बना तूफानी चक्रवात सेन्यार कमजोर होने लगा है. इसके बावजूद केरल, तामिलनाडु और पूर्वी तटीय हिस्सों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ गई है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम बना हुआ है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारतीय राज्यों में कोहरे के साथ-साथ ठंड भी बढ़ने वाली है.
एक तरफ तामिलनाडु में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, दूसरी और केरल और आंध्र प्रदेश में भी जोरदार बारिश के आसार हैं. वजह है एक दूसरा चक्रवाती तूफान. श्रीलंका के तट के पास बना इस तूफान का नाम ‘DITWAH’ (दितवाह) है. वहीं, पूरा उत्तर भारत अब ठंड की चपेट में है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पारा गिरने के साथ-साथ कोहरे का अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है.
साइक्लोन कमजोर हो रहा है
साइक्लोन सेन्यार के कमजोर होने के बावजूद केरल में मूसलाधार बारिश के रेड अलर्ट जारी कर दिए गए हैं. अब तो एक दूसरा चक्रवात डेवल हो गया है. पर्ल हार्बर के संयुक्त टाइफून चेतावनी केंद्र (JTWC) ने बताया कि श्रीलंका के पास एक तूफान डेवलप हो रहा है. यमन (Yemen) देश के सुझाव पर इस तूफान का नाम ‘DITWAH’ (दितवाह) रखा गया है. तूफान दितवाह (DITWAH) इस वीकेंड 28 से 30 नवंबर को तमिलनाडु के तट को प्रभावित करेगा. मौसम विभाग ने बताया कि इस तूफान के क्षेत्र में आने वाले बादल तामिलनाडु पहुंच चुके हैं. इनकी वजह से तीन दिन तक केरल में मूसलाधार बारिश संभव है.
दो बार जमीन से टराएगा दितवाह तूफान
मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान दितवाह (Ditwah) दो बार लैंडफॉल (Landfall) कर सकता है, इसका पहला लैंडफॉल श्रीलंका में और दूसरा तमिलनाडु में होने की संभावना है. इसके सिस्टम को लगातार ट्रैक किया जा रहा है और समय-समय पर अपडेट जारी किए जा रहे हैं. इस दौरान अचानक बाढ़, भूस्खलन, पेड़ गिरना, बिजली लाइनों में खराबी, और सड़क-रेल-हवाई यातायात में व्यवधान जैसे हालात बन सकते हैं. इन अवरोधों के कारण सामान्य जीवन प्रभावित होगा.

बंगाल की खाड़ी में श्रीलंका के पास एक अन्य चक्रवाती तूफान दितवाह विकसित हो रहा है.
ठंड और कोहरे की वार्निंग
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर भारत का मौसम लगातार बदल रहा है. ताजा रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली और उसके आसपास के राज्यों में मौसम में बहुत बदलाव आया है. एक तरफ दिल्ली जहरीली हवा की मार झेल रही है, तो दूसरी ओर ठंड बढ़ने से इससे राहत की संभावना भी कम हो गई है. अब तो मौसम विभाग ने भयंकर कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है, तो दिल्ली और एनसीआर को जहरीली हवाओं से राहत मिलने की ना के बराबर की संभावना है. मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, प्रदेश, उत्तराखंड और चंडीगढ़ में 1 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. वहीं, पूर्वी राजस्थान में भी कोहरे का अलर्ट है. मौसम विभाग ने पंजाब में 28 और 29 नवंबर को और पूरे राजस्थान में 3 से 4 दिसंबर के बीच शीतलहर चलने की संभावना जताई है.

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ें


