Jemimah Rodrigues Smriti Mandhana: भारत की महिला विश्व कप विजेता स्टार जेमिमा रोड्रिग्स ने अपनी साथी खिलाड़ी स्मृति मंधाना के साथ रहने के लिए वूमेंस बिग बैश लीग छोड़ने का फैसला लिया है. शादी से चंद घंटे पहले मंधाना के पिता की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके कारण उन्हें शादी टालनी पड़ी थी.
अब इस पूरे घटनाक्रम के बीच जेमिमा रोड्रिग्स ने अपनी टीममेट और खास दोस्त स्मृति मंधाना के साथ रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया में चल रही WBBL (महिला बिग बैश लीग) के बचे हुए सत्र में नहीं खेलने का फैसला किया है. जेमिमा कुछ दिन पहले मंधाना की शादी में शामिल होने के लिए भारत लौटी थीं, उन्हें शादी में शामिल होने के बाद ब्रिसबेन हीट के साथ अपना सत्र पूरा करने के लिए वापस जाना था. ब्रिसबेन हीट ने एक बयान में कहा:
ब्रिसबेन हीट ने जेमिमा रोड्रिग्स के डब्ल्यूबीबीएल के बचे हुए सत्र से रिलीज करने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. रोड्रिग्स 10 दिन पहले होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मैच के बाद भारत लौटी थीं क्योंकि पहले से तय कार्यक्रम के अंतर्गत उन्हें अपनी साथी स्मृति मंधाना की शादी में शामिल होने था, लेकिन मंधाना के पिता की तबीयत खराब होने के कारण समारोह स्थगित कर दिया गया.
क्लब ने कहा कि वे जेमिमा के फैसले का सम्मान करते हैं. इसमें कहा गया, ‘रोड्रिग्स अपनी टीम की साथी का समर्थन करने के लिए भारत में ही रहेंगी और ब्रिसबेन हीट भी उनके फैसले पर सहमत है कि वह लीग के अंतिम चार मैच में टीम का हिस्सा नहीं लेंगी.’
जेमिमा ने भारत को पहला महिला विश्व कप खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी, उन्होंने सेमीफाइनल में सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद शतक लगाया था, जिससे टीम ने 300 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया था.
ब्रिसबेन हीट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टैरी स्वेंसन ने कहा, ‘यह जेमिमा के लिए चुनौतीपूर्ण समय रहा. वह डब्ल्यूबीबीएल के बचे हुए सत्र में आगे नहीं खेल पाएंगी, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हमने खुशी से उनके भारत में रहने के अनुरोध को मंजूर किया.’

अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें
अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के… और पढ़ें


