Idli-Style Steamed Egg Curry Viral Recipe : इंटरनेट पर वायरल हुई अनोखी एग रेसिपी में अंडे और धनिया को इडली मेकर में स्टिम कर मसालेदार साउथ इंडियन करी में डाला गया, लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं.
अंडा पकाने का अनोखा तरीका वायरल
Egg Dhania Curry Cooked In Idli Maker : अगर आप भी इंटरनेट पर मौजूद लगभग सभी एग रेसिपी ट्राई कर चुके हैं और अब कुछ नया खोज रहे हैं, तो ये वायरल रेसिपी आपको जरूर चौंका देगी. यह रेसिपी न सिर्फ अनोखी है बल्कि देखने में भी मजेदार लगती है. वायरल वीडियो में अंडेको धनिया की पत्तियों के साथ फेंटकर सीधे इडली मेकर में स्टिम किया गया है. इसके बाद इन मुलायम, इ डली जैसे बने अंडों को एक मसालेदार साउथ इंडियन करी में डालकर सर्व किया जाता है. यही अनोखा तरीका इस डिश को सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा है.
अंडा पकाने का अनोखा तरीका वायरल आम तौर पर लोग अंडे को उबालते या फ्राई करते हैं. लेकिन इस वीडियो में फूड व्लॉगर ने अंडा और धनिये का मिश्रण सीधे इडली सांचों में डाला और इसे स्टिम किया. जैसे ही अंडे स्टिम होकर तैयार हुए, वे मुलायम और गोल-गोल इडली जैसे बन गए.