- कॉपी लिंक
ऋषभ पंत की यह फोटो गुवाहाटी टेस्ट के दौरान की है। उन्होंने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए थे।
गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद भारतीय स्टैंड-इन कैप्टन ऋषभ पंत ने फैंस से माफी मांगी है। 28 साल के भारतीय विकेटकीपर पंत ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया और माफी मांगी।
पंत ने लिखा- ‘इस बात से परहेज करने का कोई मतलब नहीं है कि पिछले 2 हफ्तों में हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला। हम उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके, इसके लिए हमें खेद है।’
भारत को बुधवार को गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 408 रनों की हार मिली। रनों के लिहाज से यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी हार है। इसी के साथ टीम पिछले 13 महीनों में दूसरी बार घर में ही क्लीन स्वीप हो गई है।
पहले से ज्यादा मजबूत होकर लौटेंगे- पंत हम इस बात से नहीं बच सकते कि पिछले दो हफ्तों में हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला। एक टीम और खिलाड़ी के तौर पर हम हमेशा बेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं और करोड़ों भारतीयों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं।
इस बार हम उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए, इसके लिए माफी चाहता हूं। लेकिन खेल आपको सीखना, बदलना और आगे बढ़ना सिखाता है। टीम के रूप में भी और व्यक्ति के रूप में भी। भारत का प्रतिनिधित्व करना हमारे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। हमें पता है कि यह टीम क्या कर सकती है, और हम कड़ी मेहनत करेंगे। हम दोबारा खुद को रीसेट करेंगे और पहले से ज्यादा मजबूत होकर लौटेंगे।

एक दिन पहले गिल ने पोस्ट किया था एक दिन पहले भारत के रेग्युलर कप्तान शुभमन गिल ने भारत की हार पर पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था- ‘शांत समुद्र आपको रास्ता दिखाना नहीं सिखाता, बल्कि तूफान ही मजबूत बनाता है। हम एक-दूसरे पर भरोसा करते रहेंगे, एक-दूसरे के लिए लड़ेंगे और आगे बढ़ेंगे, और मजबूत होंगे।’

रन के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी टेस्ट हार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका ने भारत को दूसरी पारी में 140 रन पर समेट दिया और 408 रन से जीत दर्ज की। यह भारत की ओवरऑल टेस्ट में और घर पर रन के अंतर से सबसे बड़ी हार है। इससे पहले टीम इंडिया को 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर में 342 रन से हराया था।
साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद क्लीन स्वीप किया साउथ अफ्रीका ने बुधवार को गुवाहाटी टेस्ट में भारत को 408 रन से हरा दिया। टीम ने भारत को कोलकाता टेस्ट में 30 रन से हराया था। साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत को उसके घर में क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले साल 2000 में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था।
———————–
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
WPL ऑक्शन आज दोपहर 3.30 बजे से:5 टीमों ने 17 प्लेयर्स को ही रिटेन किया

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का मेगा ऑक्शन आज दोपहर 3.30 बजे से शुरू होना है। 5 टीमों ने 17 प्लेयर्स को रिटेन किया, इसलिए ऑक्शन में 73 खिलाड़ी बिक सकेंगी। इन्हें खरीदने के लिए टीमों के पास 41.10 करोड़ रुपए हैं। हालांकि, नीलामी में 277 प्लेयर्स उतरेंगी, यानी करीब 200 प्लेयर्स अनसोल्ड ही रह जाएंगी। पढ़ें पूरी खबर…


