Health Tips: सुबह या रात में बनी सब्जी सुबह गर्म करने की आदत आपको भी है? अगर ऐसा है तो ये आदत बदल लीजिए. क्योंकि हेल्थ एक्सपर्ट का दावा है कि कुछ सब्जियां दोबारा गर्म करने पर जहर के समान हो जाती हैं, जो खाने पर फूड पॉइजनिंग का कारण बन सकती हैं. जानें सब…
ठंड के दिनों में घरों में बची सब्जी दोबारा गर्म करके खा लेना सामान्य बात है. ज्यादातर लोग बची सब्जियों का दोबारा इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कुछ सब्जियां दोबारा गर्म होने से पेट में जहर जैसा असर कर सकती हैं. इनके कई न्यूट्रिएंट्स गर्म होते-होते खराब हो जाते हैं और कुछ कंपाउंड्स टॉक्सिक लेवल तक बढ़ जाते हैं.

रीवा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक डाॅ. अक्षय श्रीवास्तव बताते हैं कि कुछ सब्जियों में ऐसे तत्व होते हैं, जो बार-बार गर्म करने पर टूटकर हानिकारक कंपाउंड बना देते हैं. इनमें सबसे ज्यादा जोखिम पत्तेदार सब्जियां और आलू में होता है.

अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको इस आदत को बदलने की जरूरत है, वरना सेहत को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है. आइए जानते हैं कि कौन सी सब्जियां दोबारा गर्म नहीं करनी चाहिए और फ्रिज में क्या रखने से वह जहर बन सकता है.
Add News18 as
Preferred Source on Google

इनमें मौजूद नाइट्रेट दोबारा गर्म करने पर नाइट्राइट में बदल जाते हैं. इससे मेथेमोग्लोबिनेमिया जैसी प्रॉब्लम हो सकती है, जिसमें खून की ऑक्सीजन कैपेसिटी कम हो जाती है. इससे चक्कर, कमजोरी, उल्टी और बच्चों में ब्लू-स्किन सिंड्रोम तक हो सकता है. फूड पॉइजनिंग का भी खतरा रहता है.

पालक: कई बार घर में हम बची हुई सब्जी अगले दिन फ्रिज से निकालकर गर्म कर लेते हैं, लेकिन हर सब्जी को दोबारा गर्म करना सही नहीं है. पालक भी ऐसी ही सब्जी है. इसे दोबारा गर्म करने पर नाइट्राइट तेजी से बढ़ता है और सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है.

आलू: आलू में मौजूद स्टार्च दोबारा गर्म होने पर टूटकर टॉक्सिक कंपाउंड बनाने लगता है. इससे फूड-पॉइजनिंग का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए आलू वाली सब्जियों के साथ भी दोबारा गर्म करने जैसी गलती नहीं करनी चाहिए.

मशरूम: मशरूम बहुत ही फायदेमंद सब्जी मानी जाती है, लेकिन अगर इसे दोबारा से गर्म करके खाते हैं तो गंभीर नुकसान हो सकते हैं. मशरूम के प्रोटीन दोबारा गर्म करने पर बदल जाते हैं और पेट में भारीपन, गैस और उल्टी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

अंडे: अगर आप अंडे की सब्जी बना रहे हैं या ग्रेवी में डाल रहे हैं तो तुरंत ही खाना बेहतर होता है. एग-करी या एग-भुर्जी दोबारा गर्म करना नुकसानदायक होता है, क्योंकि प्रोटीन डैमेज हो सकता है.


