
Lalit Manchanda Passes Away: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक्टर ललित मनचंदा ने खुदकुशी कर ली है. 21 अप्रैल को एक्टर की डेड बॉडी उनके मेरठ वाले घर में फांसी के फंदे से लटकी मिली. हालांकि इस दौरान उनके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. पुलिस ने 36 साल के ललित मनचंदा की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ललित मनचंदा की मौत को लेकर शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि एक्टर मेंटली तौर पर स्ट्रेस में थे. अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक ललित मुंबई में पैसों की तंगी से जूझ रहे थे. ऐसे में वे लगभग छह महीने पहले ही अपने परिवार के साथ मेरठ वापस आ गए थे.
सिने और टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि
ललित मनचंदा के निधन से टीवी इंडस्ट्री और उनके फैंस को गहरा सदमा पहुंचा है. सिने और टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए ललित को श्रद्धांजलि दी है. एक्टर की एक तस्वीर शेयर करते हुए एसोसिएशन ने लिखा- ‘CINTAA ललित मनचंदा (2012 से सदस्य) के निधन पर अपनी संवेदना जाहिर करता है.’
पुलिस ने ललित मनचंदा के परिवार और करीबी दोस्तों से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुट गई है.
कई शोज का हिस्सा रहे ललित मनचंदा
बता दें कि ललित मनचंदा ने सब टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जैसे कई टीवी शोज में काम किया है. वे ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे शो में भी नजर आ चुके हैं. एक्टर कुछ समय पहले एक वेब सीरीज के लिए भी काम कर रहे थे.