
TS Inter Result 2025 Out: लंबे इंतजार के बाद तेलंगाना राज्य के लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ गई है. तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने आज 22 अप्रैल 2025 को इंटरमीडिएट फर्स्ट और सेकंड ईयर के नतीजे घोषित कर दिए हैं. रिजल्ट की घोषणा राज्य के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्का और परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में की.
इस साल बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर में 66.89 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जबकि इंटरमीडिएट सेकंड ईयर में 71.37 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. इस वर्ष इंटर फर्स्ट ईयर (11वीं) और सेकंड ईयर (12वीं) की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च और 26 मार्च तक चली थीं. बोर्ड ने सभी पेपर एक ही शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किए थे. परीक्षा की शुरुआत दूसरी भाषा के पेपर से हुई थी, जबकि समापन मॉडर्न लैंग्वेज के पेपर के साथ किया गया था.
इस बार करीब 10 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. अब इन सभी छात्रों के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in, साथ ही ABP Live की वेबसाइट और ऐप पर भी एक क्लिक में उपलब्ध हैं. छात्र सीधे ABP Live की साइट पर जाकर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके मिनटों में रिजल्ट देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
कितनी सैलरी पाते हैं पीएम मोदी के अंडर सेक्रेटरी, सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश!
इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर
इंटरमीडिएट सेकंड ईयर
यह भी पढ़ें-
ये स्टेप्स करें फॉलो
- स्टेप 1: सबसे पहले छात्र आधिकारिक साइट tsbie.cgg.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: ‘TS Inter 1st/2nd Year Result 2025’ के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
- स्टेप 4: सबमिट करते ही आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्टेप 5: अंत में इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
TS Inter Result 2025: तेलंगाना इंटर का रिजल्ट जारी, ABP Live पर एक क्लिक में देखें अपना स्कोर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI