
दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 1,650 रुपये बढ़कर 99,800 रुपये तक पहुंची. चांदी भी 500 रुपये चढ़कर 98,500 रुपये प्रति किलो हो गई. एक्सपर्ट्स के अनुसार, ट्रेड वॉर और डॉलर की कमजोरी से कीमतें बढ़ी हैं. सोने की क…और पढ़ें

- सोने की कीमत 1,650 रुपये बढ़कर 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हुई.
- चांदी की कीमत 500 रुपये बढ़कर 98,500 रुपये प्रति किलो हुई.
- ट्रेड वॉर और डॉलर की कमजोरी से सोने-चांदी की कीमतें बढ़ीं.
नई दिल्ली. जिन लोगों ने भी सोने को एक निवेश विकल्प के तौर पर देखते हुए इसमें पैसा लगाया है आज उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रह गया होगा. दरअसल, आज सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. दिल्ली के बाजार में सोमवार को 99.99 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 1,650 रुपये बढ़कर 99,800 रुपये तक पहुंच गई. यानी अब सोना मनोवैज्ञानिक स्तर यानी ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के बिल्कुल करीब है. इससे पहले शुक्रवार को सोना थोड़ा गिरकर 98,150 रुपये पर बंद हुआ था. लेकिन इस हफ्ते की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय हालात जैसे अमेरिका-चीन ट्रेड तनाव और डॉलर में कमजोरी के चलते डिमांड में बढ़ोतरी देखी गई, जिससे कीमतों को सपोर्ट मिला.
99.5% शुद्धता वाले सोने में भी भारी तेजी आई और इसका रेट 1,600 रुपये उछलकर 99,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी दिन इसका दाम 97,700 रुपये था. 31 दिसंबर 2023 से अब तक सोने की कीमत में 26% से ज्यादा का इजाफा हो चुका है. यानी ₹20,850 की बढ़त सिर्फ चार महीने में देखने को मिली है.
चांदी में भी दिखी मजबूती
सोने के साथ-साथ चांदी भी महंगी हुई है. सोमवार को चांदी की कीमत 500 रुपये चढ़कर 98,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. इससे पहले ये शुक्रवार को 98,000 रुपये पर बंद हुई थी.
क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स?
कोटक महिंद्रा एएमसी के फंड मैनेजर सतीश डोंडापति ने बताया कि इस साल गोल्ड और सिल्वर की कीमतें कई वजहों से चढ़ी हैं—जैसे ट्रेड वॉर की चिंता, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, जियो-पॉलिटिकल अनिश्चितताएं और डॉलर की कमजोरी. उन्होंने कहा कि अप्रैल की शुरुआत से ही सोने में करीब 6% की और तेजी देखी गई है.
इंटरनेशनल मार्केट का हाल
दुनिया भर में भी सोना नई ऊंचाई पर है. अंतरराष्ट्रीय स्पॉट मार्केट में सोना बढ़कर $3,397 प्रति औंस तक पहुंच गया. बाद में थोड़ी गिरावट के बाद यह $3,393 पर कारोबार करता दिखा. वहीं, सोने के फ्यूचर प्राइस ने पहली बार $3,400 का स्तर पार कर लिया. जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रणव मेर ने कहा कि ट्रेड टेंशन, डॉलर में गिरावट और बॉन्ड यील्ड में बदलाव के कारण सोने को सपोर्ट मिला है. एशियाई ट्रेडिंग के दौरान हाजिर चांदी लगभग 1% चढ़कर $32.85 प्रति औंस पर पहुंच गई.