
Gaurav Khanna Talked about Rupali Ganguly: अनुपमा सीरियल कई सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. इस शो को अभी भी लोग बहुत पसंद करते हैं. अनुपमा ने टीआरपी की लिस्ट में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. इस शो में रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की जोड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया था. फैंस ने अनुपमा और अनुज की जोड़ी का नाम मान तक रख दिया था. गौरव अब अनुपमा छोड़ चुके हैं. गौरव के साथ बाकी कई कलाकारों ने भी शो को अलविदा कह दिया है. जिसके बाद रुपाली गांगुली को लेकर कई बातें सामने आई थीं. अब गौरव ने एक इंटरव्यू में रुपाली को लेकर बात की है.
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में गौरव खन्ना ने अपनी पर्सनल लाइफ, शोज और लेकर ढेर सारी बात की. उन्होंने रुपाली गांगुली को लेकर भी बात की. जब रुपाली के बारे में गौरव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं उन्हें अपनी दोस्त नहीं कहूंगा.
रुपाली गांगुली को लेकर कही ये बात
गौरव खन्ना ने रुपाली के बारे में बात करते हुए कहा- ‘मैं रुपाली को दोस्त नहीं बोलूंगा. रुपाली एक बेहतरीन इंसान हैं, मैंने उसने बहुत कुछ सीखा है. दोस्त वो होता है जिसे आप कभी भी कॉल्स कर सकते हैं और सब शेयर कर सकते हैं. मैं किसी के साथ ऐसे रिश्ते में नहीं हूं, चाहे वो रुपाली हो या सुधांशु. यहां तक कि उन्हें सुधांशु जी बोलना चाहिए. वो बहुत स्प्रिच्युएल हैं. वो एक बेहतरीन सिंगर हैं. अब वो नया गाना लेकर आ रहे हैं जिसकी मुझे बहुत खुशी है. मैं उन्हें कहता था कि सिंगिंग मत छोड़ो.’
एस ए को-स्टार कैसी हैं रुपाली गांगुली
रुपाली गांगुली के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा- ‘वो बहुत फैंटास्टिक हैं, वो उनसे बहुत कुछ सीखा है. अगर बात की जाए तो वो मेरी अब तक की बेस्ट को-स्टार हैं. शुरुआत में मैं उन्हें बोलता था कि आप रोती कैसे हो यार. टीवी में रोने के बहुत ढंग हैं. शुरुआत में मैं उनके रोने से बहुत इंप्रेस हुआ था. इसी वजह से लेडीज उनसे कनेक्ट भी होती हैं. जब शो में अनुपमा रोती हैं तो घर पर लेडीज रोती हैं मैंने वीडियो देखे हैं. वो एक एक्टर की पावर है.’
ये भी पढ़ें: Khushboo Patani को खंडहर में मिली थी मासूम, बरेली पुलिस ने 6 घंटे के अंदर ढूंढ निकाली बच्ची की मां