
गौरव के शो छोड़ने के बाद अफवाहें उड़ने लगीं कि उनके और को-एक्टर रूपाली गांगुली के बीच मतभेद हो गए थे, जिसकी वजह से उन्होंने शो छोड़ दिया. इस पर गौरव खन्ना ने हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में सफाई दी. उन्होंने कहा, ‘ना तो मेरे और ना ही किसी अन्य एक्टर के लिए अनुज जैसा अहम किरदार छोड़ना इतना आसान होगा, खासकर किसी पर्सनल इशू की वजह से.’ मेरी किसी से कोई लड़ाई नहीं हुई है…
अनुज कपाड़िया- ‘नेवर से नेवर’…
गौरव ने कहा, ‘अनुज कपाड़िया मेरे लिए एक कॉमा है, फुलस्टॉप नहीं. राजन सर (निर्माता) ने मेरे रोल को मारा नहीं है, बस फिलहाल कहानी में उसके लिए जगह नहीं है. लेकिन ये इंडियन टेलीविजन है- यहां कोई भी कभी भी वापसी कर सकता है. हालांकि इसका मतलब ये नहीं कि मैं वापस आ रहा हूं, लेकिन ‘नेवर से नेवर’.’
किरदार से जुड़ी गहराई
गौरव खन्ना ने ये भी बताया कि अनुज कपाड़िया उनके सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक है. उन्होंने कहा, ‘क्यों नहीं! ये मेरा बहुत ही प्यारा किरदार है, लेकिन हर कहानी की अपनी एक टेक्सचर होती है.’
अक्टूबर 2024 में अनुपमा में आए 15 साल के समय के लीप के बाद कई मेन रोल प्ले करने वालों को शो से हटा दिया गया, जिसमें गौरव खन्ना का रोल भी शामिल था.
गौरव खन्ना और रूपाली गांगुली की जोड़ी
अनुपमा में गौरव खन्ना, रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे जैसे कलाकारों ने मेन रोल प्ले किया था. गौरव और रूपाली की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया. इससे पहले गौरव ने CID, कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन, मेरी डोली तेरे अंगना, जीवन साथी, ससुराल सिमर का, तेरे बिन और गंगा जैसे शोज में भी काम किया है.
मास्टरशेफ में भी दिखाया टैलेंट
अनुपमा से बाहर निकलने के बाद गौरव खन्ना ने सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में हिस्सा लिया. शुरुआत में उन्हें जजेज को इम्प्रेस करने में थोड़ी मेहनत लगी, लेकिन जल्दी ही उनके कुकिंग स्किल्स की तारीफ होने लगी और वे शो के विनर बने.