
- कॉपी लिंक

आवेश खान ने 20वें ओवर में 9 रन डिफेंड किए और लखनऊ को जीत दिलाई।
लखनऊ सुपरजायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को IPL के रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हरा दिया। आवेश खान ने 20वें ओवर में 9 रन डिफेंड किए ओर लखनऊ को जीत दिलाई। आवेश ने 3 विकेट लिए। ऐडन मार्करम और आयुष बडोनी दोनों ने फिफ्टी लगाई।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ ने बैटिंग चुनी। लखनऊ ने 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी। यशस्वी जायसवाल ने 74 रन बनाए। वनिंदू हसरंगा को 2 विकेट मिले।
5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…
1. प्लेयर ऑफ द मैच
आवेश ने डेथ ओवर्स में लखनऊ के लिए बेहतरीन बॉलिंग की। उन्होंने 18वें ओवर में 5 ही रन खर्च किए और 2 विकेट ले लिए। आवेश ने फिर आखिरी ओवर में 9 रन डिफेंड किए और टीम को 2 रन से जीत दिला दी। आवेश ने यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर और रियान पराग को पवेलियन भेजा।

आवेश खान ने आखिरी 2 ओवर में 11 ही रन खर्च किए।
2. जीत के हीरो
- अब्दुल समद: नंबर-7 पर बैटिंग करने उतरे समद ने 10 गेंद पर 30 रन बनाए। उन्होंने ही आखिरी ओवर में 27 रन बनाकर टीम को 180 तक पहुंचाया था।
- आयुष बडोनी: इम्पैक्ट प्लेयर बनकर बैटिंग करने उतरे बडोनी ने फिफ्टी लगाई। उन्होंने मार्करम के साथ 76 रन की पार्टनरशिप भी की।
- ऐडन मार्करम: लखनऊ से ओपनिंग करने उतरे ऐडन मार्करम ने 31 गेंद पर फिफ्टी लगा दी। उन्होंने 66 रन बनाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। मार्करम ने 1 विकेट भी लिया।

3. फाइटर ऑफ द मैच
181 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने ओपनर वैभव सूर्यवंशी के साथ 85 रन की पार्टनरशिप की। यशस्वी ने 31 गेंद पर हाफ सेंचुरी लगाई। उन्होंने 74 रन बनाए और टीम को जीत के करीब पहुंचाया।

4. टर्निंग पॉइंट
राजस्थान को आखिरी 3 ओवर में 25 रन चाहिए थे। यहां आवेश खान बॉलिंग करने आए, उन्होंने 18वें ओवर में महज 5 रन दिए और 2 विकेट भी झटक लिए। उनके ही ओवर ने राजस्थान पर दबाव बनाया और टीम जीत की स्थिति में होते हुए भी 2 रन से हार गई। आवेश ने ही आखिरी ओवर में 9 रन भी बचाए।

आवेश खान ने डेथ ओवर्स में 3 विकेट लेकर लखनऊ को जीत दिलाई।
5. प्रसिद्ध कृष्णा के पास पहुंची पर्पल कैप
लखनऊ के निकोलस पूरन 368 रन बनाकर टॉप रन स्कोरर हैं। गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा 14 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल किए हुए हैं। राजस्थान ने 7 मैचों में पांचवां मैच गंवाया, टीम 4 पॉइंट्स लेकर 8वें नंबर पर है। लखनऊ 8 मैचों में 5 जीत और 3 हार के बाद चौथे नंबर पर है।

