
Shabana Azmi On Marrying Javed Akhtar: शबाना आजमी ने साल 1984 में लेखक जावेद अख्तर से शादी की थी. शबाना से पहले जावेद ने हनी ईरानी से शादी की थी, जिनसे उनके दो बच्चे जोया अख्तर और फरहान अख्तर हैं. शबाना से शादी से कुछ समय पहले ही जावेद और हनी का तलाक हो गया था. ऐसे में लोगों ने शबाना आजमी पर तरह-तरह के आरोप लगाए थे जिसे लेकर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है.
शबाना आजमी ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में कहा- ‘मैं फेमिनिस्ट मॉडल थी और मैंने कुछ ऐसा किया था जो समझ से परे था. क्योंकि ऐसा लग रहा था कि मैं जो कुछ भी कह रही थी, मैं अपनी खुशी के लिए दूसरी औरत के हक पर डाका डाल रही थी.’
‘तब चुप रहना बेहतर था और मुझे…’
शबाना आजमी ने आगे कहा- ‘मुझे लगता है कि जो लोग मुझे फेमिनिस्ट में मानते थे, उन्हें ऐसा महसूस करने का पूरा हक था. लेकिन फिर, मैंने सोचा कि अगर मैं उन हालात के बारे में बताना शुरू कर दूं जिनमें ये किया गया था, तो इससे शामिल लोगों और परिवारों को और भी ज्यादा दुख होगा. तब चुप रहना बेहतर था और मुझे लगता है कि ये एक बहुत ही समझदारी भरा फैसला था. क्योंकि मुझपर जो कीचड़ उछाला गया था, उसके बाद ये शांत हो गया.’
जावेद अख्तर की पहली बीवी संग कैसा है शबाना का रिश्ता?
एक्ट्रेस ने इस दौरान जावेद अख्तर की पहली बीवी हनी ईरानी के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी बात की. शबाना ने बताया कि वे और शबाना आपस में एक हेल्दी रिलेशनशिप शेयर करती हैं. उन्होंने कहा- ‘ये इसलिए मुमकिन हुआ क्योंकि इस पर कोई कीचड़ नहीं उछाला गया. इसका क्रेडिट हनी, मुझे और जावेद को जाता है. आप ये समझाने में बहुत जल्दी में हैं कि जो आप गलती समझ रही हैं, उसका आधार तो होना ही चाहिए. लेकिन हम तीनों ने ऐसा करने से परहेज किया और ये बहुत समझदारी भरा फैसला था.’