
Varicose Veins: क्या आपके पैरों का निचला हिस्सा गर्मी में ठंडा हो जाता है. अगर ऐसा है तो यह वेरिकोज वेन्स की बीमारी है. वेरिकोज़ वेन्स में नसें फूल जाती हैं या मुड़ जाती हैं. इसके साथ ही स्किन के ऊपर नीली या बै…और पढ़ें

Varicose Veins: एक अध्ययन के अनुसार, अगर आपके पैर बहुत ठंडे रहते हैं और उनमें भारीपन महसूस होता है तो इसका कारण नसों का फूलना हो सकता है, जिसमें मेडिकल भाषा में वेरीकोज वेन्स कहते हैं. वेरिकोज वेन्स का मतलब है कि पैरों में नसों का उभरना या सूज जाना. वेरिकोज वेन्स तब होती हैं जब पैरों की नसें ठीक से काम नहीं कर पाती हैं. ये समस्या सुपरफिशियल, डीप और परफोरेटर वेन्स में भी हो सकती है. ऐसा 2 प्रतिशत से लेकर 30 प्रतिशत तक वयस्कों में देखी गई है. महिलाओं में वेरिकोज वेंन्स का खतरा ज्यादा होता है.
क्यों होती है वेरिकोज वेन्स
मायो क्लीनिक के मुताबिक वेरिकोज़ वेन्स की समस्या तब होती है जब नसों में मौजूद वाल्व कमजोर होने लगते हैं या किसी कारणवश सही स काम नहीं करते. दरअसल, नसों का काम खून को हार्ट तक वापस ले जाना है लेकिन जब वाल्व कमजोर हो जाते हैं तो खून नीचे की ओर जमा होने लगता है और नसों में दबाव बढ़ जाता है. इस कारण नसें फैलने लगती हैं और यह मोटी हो जाती है. इसे ही वेरिकोज़ वेन्स कहा जाता है. यह ज्यादा वजन के कारण भी हो सकता है. वहीं कुछ मामलों में यह जेनेटिक होता है. अगर आपकी जीवनशैली शिथिल है तो भी वेरिकोज वेन्स का खतरा रहता है.
वेरिकोज वेन्स के लक्षण
अगर किसी को वेरिकोज वेन्स हो जाए तो इसमें पैरों में भारीपन और दर्द महसूस होता है. इतना ही नहीं इससे पैरों में जलन भी महसूस होती है. वेरिकोज वेन्स में धड़कन जैसा महसूस होता है. इन सबके अलावा खुजली, बेचैनी, सूजन, पैरों में ऐंठन और गंभीर मामलों में घाव या अल्सर भी हो सकता है. ताइवान की चुंग शान मेडिकल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बताया कि ज्यादा ठंड लगना भी इसका एक अहम लक्षण हो सकता है, लेकिन इसे आमतौर पर नजरअंदाज कर दिया जाता है.यूनिवर्सिटी की टीम से युंग-पो लियाव ने बताया है कि हमारी स्टडी में पैरों के निचले हिस्से में ठंड के प्रति मध्यम से गंभीर स्तर की ज्यादा संवेदनशीलता देखी गई है, जिसे अब तक वेरिकोज वेन्स से जुड़े एक निजी अनुभव के तौर पर कम आंका गया है. 30 से 70 वर्ष के 8,782 लोगों को इस अध्ययन में शामिल किया गया. इनमें से 676 लोगों को मध्यम या गंभीर वेरिकोज वेन्स थी. उनसे पूछा गया था कि उन्हें पैरों में ठंड कितनी लगती है और उनके पैरों में कितना भारीपन महसूस होता है. इस आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है.
किन लोगों को है वेरिकोज वेन्स का ज्यादा खतरा
ओपन हार्ट जर्नल में पब्लिश अध्ययन में पाया गया कि जिन लोगों को पैरों में ठंड अधिक लगती है, उनमें नॉर्मल लोगों के मुकाबले वेरिकोज वेन्स होने की आशंका 49 से 89 प्रतिशत तक ज्यादा होती है. यह भी पाया गया कि जिन लोगों को पैरों में ठंड और भारीपन दोनों महसूस होते हैं, उनमें वेरिकोज वेन्स का जोखिम और भी अधिक होता है. जिन लोगों का काम लंबे समय तक खड़े रहने वाला होता है, उन्हें वेरिकोज वेन्स होने का खतरा 45 प्रतिशत ज्यादा होता है. इनपुट-आईएएनएस