

सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 पर सुनवाई।
– फोटो : ANI/PTI
विस्तार
{“_id”:”6800f463997a2cd81d035222″,”slug”:”supreme-court-waqf-amendment-act-2025-union-govt-vs-petitioner-muslim-side-parties-cji-led-bench-waqf-by-user-2025-04-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून: सरकार-याचिकाकर्ताओं के बीच उभरे तल्खी के दो सबसे बड़े मुद्दे, जानें यह क्यों अहम”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 पर सुनवाई।
– फोटो : ANI/PTI
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक बार फिर वक्फ संशोधन कानून, 2025 के मामले में सुनवाई की। केंद्र की तरफ से दी गई दलीलों के बाद सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में याचिकाकर्ताओं के सवालों का जवाब देने के लिए सरकार को 7 दिन का समय दे दिया। हालांकि, कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल (एसजी) तुषार मेहता की तरफ से दिए गए भरोसे के तहत कुछ अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनसे कानून तो लागू रहेगा, लेकिन अगली सुनवाई तक इसके कुछ प्रावधान पर एक तरह की रोक लगा दी गई है।