रजनीकांत, श्रुति हासन, आमिर खान स्टारर ‘कूली’ ने रिलीज से पहले ही 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इसके साथ ही इसने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘लियो’ के ओवरसीज कलेक्शन को भी पछाड़ दिया.
रजनीकांत ने ‘कूली’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.पिंकविला की रिपोर्ट को माने तो रजनीकांत स्टारर ‘कूली’ 375 करोड़ रुपये के बड़े बजट पर बनाया गया है. फिल्म ने अपने इंटरनेशनल, डिजिटल, म्यूजिक और सैटेलाइट राइट्स की बिक्री से पहले ही लगभग 250 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के अंतरराष्ट्रीय राइट्स 68 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं. इसका मतलब है कि लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने तमिल फिल्मों के लिए अब तक की दूसरी सबसे बड़ी डील हासिल की है.
तमिलनाडु में ‘कूली’ का नहीं होगा 9 बजे से पहले का कोई शो
‘कूली’ को सेंसर बोर्ड से मिला ए सर्टिफिकेट
तमिलनाडु सरकार ने 2023 में ‘थुनिवु’ के पहले दिन पहले शो के दौरान एक फैन की दुखद मौत के बाद सुबह की शुरुआती स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके परिणामस्वरूप, राज्य भर के थिएटरों ने कंफर्म किया है कि ‘कूली’ को सुबह 9 बजे से पहले नहीं दिखाया जाएगा. फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा ‘ए’ प्रमाणपत्र भी दिया गया है, जिससे 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के दर्शकों की ही प्रवेश की अनुमति है. कई सिनेमाघरों ने पहले ही पब्लिक एडवाइजरी जारी कर दी है ताकि ऑडियंस को पता रहे.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें


