
अमेरिकी न्याय विभाग ने खुलासा किया कि आतंकी राणा ने 26/11 आतंकी हमले के तुरंत बाद मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली से कहा था कि भारतीय इसी के लायक थे। उसने मुंबई हमलों में सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए लश्कर-ए-ताइबा के नौ आतंकियों की तारीफ की थी। कहा था, सभी को पाकिस्तान का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार निशान-ए-हैदर दिया जाना चाहिए।
2 of 5
3 of 5
जांच में सहयोग नहीं कर रहा राणा
एनआईए ने शुक्रवार को राणा से नई दिल्ली स्थित मुख्यालय पर पूछताछ की। एजेंसी के अनुसार राणा सहयोग नहीं कर रहा है। हिरासत के दौरान एजेंसी रोजाना राणा से पूछताछ की डायरी तैयार करेगी। अंतिम चरण की पूछताछ के बाद इसे पूरे मामले के खुलासे के रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा।
4 of 5
कई राज उगलवाने बाकी : राणा ने जिन शहरों की रेकी की, वहां होगी पूछताछ
5 of 5
Tahawwur Rana
– फोटो : Amar Ujala
न्याय का दिन आ गया
हमने मुंबई हमले की साजिश रचने के आरोपों का सामना करने के लिए राणा को भारत प्रत्यर्पित किया है। भारत के साथ हमने मारे गए 166 लोगों के इन्साफ के लिए अरसे तक आवाज उठाई। मृतकों में छह अमेरिकी भी थे। खुशी है कि इन्साफ का दिन आ गया।
-मार्को रुबियो, विदेश मंत्री, अमेरिका
यह भी पढ़ें- 2008 Mumbai Attack: कैसे रची गई 26/11 हमले की साजिश, तहव्वुर राणा का नाम कैसे आया, आतंक वाली रात को क्या हुआ?
संबंधित वीडियो