
Last Updated:
Joe Jonas Sophie Turner Divorce: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के जेठ जो जोनास और उनकी पूर्व पत्नी सोफी टर्नर के बीच तलाक के बीच भी विवाद बढ़ता जा रहा है. सोफी ने बेटियों की कस्टडी की मांग करते हुए याचिका द…और पढ़ें

प्रियंका चोपड़ा के जेठ जो जोनास को कोर्ट ने नोटिस भेजा. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
मुंबई. Priyanka Chopra Jonas Family Controversy: प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास के बड़े भाई जो जोनास और उनकी पत्नी सोफी टर्नर तलाक होने वाला है. सोफी खुद भी बड़ी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ (Game Of Thrones) समेत कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है. सोफी और जो के तलाक होने की वजह से पूरी जोनास फैमिली और प्रियंका काफी परेशान हैं. इस बीच सोफी ने जोनास परिवार की मुश्किलों को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है. खबर है कि सोफी ने अपने अलग हो चुके पति जो जोनास पर केस किया है. इसके लिए उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की है.
सोफी टर्नर (Sophie Turner) ने न्यूयॉर्क की एक कोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया है कि जो जोनास उनकी दोनों बेटियों को वापस नहीं दे रहे हैं. वह दोनों बेटियों को ब्रिटेन ले जाना चाहती हैं. सोफी और जो ने इस साल अप्रैल में अपना स्थायी पता बदलकर इंग्लैंड कर लिया था. सोफी से पहले ही जो जोनास ने भी बेटियों की कस्टडी और तलाक के लिए याचिका दायर की थी.
कोर्ट में चल रहा तलाक का केस, और जो जोनास ने पत्नी सोफी टर्नर के नाम लिख दिया गाना, हुआ वायरल
खबरों के मुताबिक इस साल 15 अगस्त के बाद अचानक टूट गई. इसी जो का जन्मदिन था. जो जोनास ने 5 सितंबर को तलाक के लिए अर्जी दायर की थी. सोफी का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी मीडिया के जरिए मिली थी. अब सोफी की याचिका में दावा किया गया है, “पिता (जो जोनास) के पास बच्चों के पासपोर्ट हैं. उसने मां को पासपोर्ट लौटाने से इंकार कर दिया और बच्चों को मां के साथ इंग्लैंड भेजने से इंकार कर दिया.”
जो जोनास पर बेटियों को गलत तरीके से रखने का आरोप
जो जोनास (Joe Jonas) के बाद ही सोफी टर्नर ने याचिका दायर की. पेज सिक्स के मुताबिक, सोफी टर्नर ने याचिका में बताया कि जो जोनास ने बच्चों को गलत तरीके से रोक रखा है. उन्होंने दावा किया कि जो जोनास ने 20 सितंबर से बेटियों को गलत तरीक से रखा हुआ है. एंटरटेनमेंट वीकली के मुताबिक, जो और सोफी की दोनों बेटियों की दोहरी नागरिकता है.
सोफी टर्नर और जो जोनास की बेटियों की दोहरी नागरिकता
जो जोनास और सोफी टर्नर की बड़ी बेटी- विला 3 साल की है जबकि छोटी बोटी 1 साल की है. छोटी बेटी डीएम कहकर बुलाते हैं. दोनों ही ब्रिटेन और अमेरिका की नागरिक हैं. पेज सिक्स के मुताबिक, जो जोनास और सोफी टर्नर दोनों ही इंग्लैंड जाने को लेकर काफी एक्साइटेड थे.