
जीटी ने खोली इन दो टीमों की किस्मत
गुजरात टाइटंस ने इस मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल की है। इस जीत का फायदा आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीम को हुआ है। आरसीबी और पंजाब किंग्स ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। गुजरात के 12 मैचों के बाद अब 9 जीत हो गई हैं और 18 अंकों के साथ वह टॉस पर है। दूसरी ओर आरसीबी इस सीजन में 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। पंजाब किंग्स के भी 17 अंक हैं। यानी अब इन टीमों के बीच टॉप-2 में खत्म करने की लड़ाई है।
तीनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में काफी बेहतरीन रहा है। तीनों टीमों ने 12-12 मैच खेले हैं। सिर्फ 3-3 मैच ही गंवाए हैं। आरसीबी और पंजाब किंग्स का एक-एक मैच बारिश के कारण धुल गया है। अब इन टीमों के बीच लीग स्टेज को टॉप-2 में खत्म करने पर है, ताकी उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मुकाबले मिल सकें। दो टीमें टॉप-2 में रहेंगी, उनके बीच पहला क्वालीफायर खेला जाएगा और हारने पर एक और मौका मिलेगा।
3 टीमों के बीच टक्कर
वहीं अब प्लेऑफ के लिए महज एक टीम की जरूरत है। लेकिन इस जगह के लिए तीन टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। दिल्ली के अलावा मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट् भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं। लेकिन इनमें से एक ही टीम प्लेऑफ का टिकट हासिल कर पाएगी। मुंबई फिलहा 12 मैचों में 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। वहीं, दिल्ली 12 मैचों में 13 अंक के साथ पांचवें स्थान और लखनऊ 7वें स्थान पर है।