
Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शनिवार (29 मार्च) को फसल ऋण माफी पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार की टिप्पणी का बचाव करते हुए नजर आए. सीएम फडणवीस ने कहा कि उन्होंने (अजित पवार) सरकार का रुख सामने रखा है.
दरअसल, एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने शुक्रवार (28 मार्च) को पुणे के बारामती में एक कार्यक्रम में कहा था कि राज्य की मौजूदा वित्तीय स्थिति फसल ऋण माफी की अनुमति नहीं देती है. उन्होंने किसानों से इस संबंध में घोषणा की प्रतीक्षा करने के बजाय समय पर किस्तों का भुगतान करने को कहा था.
’31 मार्च से पहले किस्त चुकाएं किसान’
देवेंद्र फडणवीस सरकार में वित्तमंत्री अजित पवार ने कहा था, “कोई अन्य चीजों का दिखावा कर सकता है, लेकिन वित्तीय वास्तविकता का नहीं. चुनाव घोषणापत्र में फसल ऋण माफी का वादा किया गया था. लेकिन आज मैं किसानों से कहना चाहता हूं कि वे 31 मार्च से पहले अपने फसल ऋण की किस्त का भुगतान करें. कुछ किसान यह मानकर अपने ऋण की किस्त का भुगतान नहीं कर रहे हैं कि सरकार ऋण माफी की घोषणा करेगी.”
‘सरकार सही समय पर लेगी फैसला’
उपमुख्यमंत्री ने बारामती में ये भी कहा था कि राज्य सरकार सही समय पर निर्णय लेगी. उन्होंने दोहराया कि मौजूदा वित्तीय स्थिति फसल ऋण माफी की अनुमति नहीं देती. वहीं सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्होंने सरकार की स्थिति बता दी है. मुख्यमंत्री ने कहा, “उन्होंने कभी नहीं कहा कि यह (फसल ऋण माफी) कभी नहीं किया जाएगा.” इससे पहले दिन में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुणे में संवाददाताओं से कहा कि सरकार चुनाव घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करेगी.
ये भी पढ़ें
‘कंगना रनौत की तरह कुणाल कामरा को भी…’, संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार से की बड़ी मांग