
<p style="text-align: justify;"><strong>India at 2047 Summit: </strong>मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने 6 मई को दिल्ली में हुए एबीपी नेटवर्क इंडिया @2047 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे. आमिर खान तो ठहरे आमिर खान. उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टैग यूं ही तो नहीं मिला होगा. दरअसल उन्हें अपना काम करने में इतना परफेक्शन चाहिए होता है कि एक बार तो वो पर्दे पर हर चीज परफेक्ट दिखाने के लिए 12 दिनों तक नहीं नहाए थे. ये किस्सा बहुत इंट्रेस्टिंग है और उन्होंने खुद एबीपी न्यूज के मंच से इसे साझा किया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्यों 12 दिन तक नहीं नहाए थे आमिर खान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आमिर खान से सवाल पूछा गया कि क्या ये सच है कि आप एक बार किसी फिल्म के लिए 12 दिनों तक नहीं नहाए थे. क्या ये सच है. तो उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा- हां बिल्कुल ये सच है. उन्होंने बताया कि असल में ये एक बार नहीं बल्कि 2-3 बार हुआ है.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने अपने करियर की शुरुआती फिल्म राख के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में उनका किरदार घर छोड़कर रास्ते में रहने लगता है. इस दौरान मैं नहाया नहीं ताकि ये फील आए कि मैं सच में रास्ते में रहता हूं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गुलाम फिल्म के लिए भी आमिर खान ने लिया था ये फैसला</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आमिर खान ने अपनी क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्म गुलाम के बारे में याद करते हुए कहा कि- मैं एक फिल्म गुलाम कर रहा था तब उसमें लंबा एक्शन सीक्वेंस था जिसमें मैं बहुत पिटता हूं. धीरे-धीरे मेरी चोटें बढ़ने लगती है और खून ज्यादा बहने लगता है. तो अगर मैं हर रोज शूटिंग के बाद घर जाकर नहा लेता तो जो मेरी कंटीन्यूटी है वो बिखर जाती. इसलिए उस वक्त भी मैंने फैसला किया कि मैं एक हफ्ता नहीं नहाउंगा ताकि मैं दर्शकों को वो फील दे पाऊं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आज के दौर का कौन है आमिर खान? मिस्टर परफेक्शनिस्ट का जवाब</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आमिर खान ने इस सवाल के जवाब में कहा- मुझे लगता है जो यंगस्टर्स आ रहे हैं हमारी इंडस्ट्री में उन्हें आमिर खान बनने की जरूरत नहीं है. वो अपने आप में ही सही हैं और बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">आमिर खान ने लापता लेडीज के एक्टर स्पर्श का उदाहरण देते हुए कहा कि ये यंग एक्टर्स बेहतरीन काम करते हैं. उन्होंने कहा- मुझे इंप्रूव होने में टाइम लगा लेकिन ये यंग एक्टर्स आते ही कमाल की एक्टिंग करते हैं तो उन्हें मेरे जैसा बनने की जरूरत भी नहीं है क्योंकि वो मुझसे बेहतर कर रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि 20 जून को आमिर खान और दर्शील सफारी की फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज होनी है, जो उनकी 2007 की फिल्म तारे जमीन पर की थीम पर बनी अगली फिल्म है. </p>
<p>https://www.youtube.com/embed/DQsMO8UF82s</p>