
हल्दी फंक्शन हो या फिर कोई भी प्री वेडिंग प्रोग्राम, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार होता है वो होती है दुल्हन की एंट्री. सभी मेहमान जो शादी में शामिल होने आते हैं वो अपेक्षा करते हैं कि दुल्हन लाल जोड़े में सजी फूल सी नाजुक कलाई पर फूल बांधे और अपने दूल्हे के हाथों में हाथ डालकर एंट्री लेगी. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया जहां दुल्हन शादी का जोड़ा पहनकर नहीं बल्कि डायनासोर के लुक में अपने हल्दी के फंक्शन में पहुंची, जिसे देखकर खुद दूल्हा भी हैरान रह गया. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिस पर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
हल्दी फंक्शन में डायनासोर बनकर पहुंची दुल्हन
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक प्री वेडिंग फंक्शन दिखाया गया है जो दिखने में हल्दी के फंक्शन जैसा लग रहा है. माहौल खुशनुमा है और चारों तरफ मैरिज गार्डन में मेहमान खड़े हैं. इतने में गार्डन में एंट्री होती है एक डायनासोर की, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. ये डायनासोर अचानक दूल्हे के पास आता है और उसका हाथ पकड़कर डांस करने लगता है. दूल्हा भी रंगीन था और मानों डांस करने का मौका ही तलाश रहा था. दूल्हा डायनासोर को अपना हाथ देता है और डांस करने लग जाता है. लेकिन अगले ही पल दुल्हन की सहेलियां वहां आती हैं और डायनासोर के अवतार को हटाती हैं जिसके बाद मेहमान समेत दूल्हा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाता है.
सहेलियों ने किया पर्दा फाश
जैसे ही दुल्हन की सहेलियां डायनासोर को हटाती हैं तो उसमें से निकलती है प्यारी सी मुस्कुराती हुई दुल्हन. जिसे देखने के बाद दूल्हा भी काफी खुश हो जाता है और अपनी दुल्हन का हाथ पकड़ अपने डांस को जारी रखता है. हल्दी के फंक्शन का ये प्यारा सा वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
यह भी पढ़ें: शेर के साथ तस्वीरें ले रहा था शख्स! अचानक दरिंदे ने पकड़ ली गर्दन फिर…वीडियो देख कांप जाएगी रूह
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को malkeetshergill नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…शादी से पहले ही लड़की ने अपना असली रूप दिखा दिया. एक और यूजर ने लिखा…अरे दीदी आप तो अभी से अपने आने वाले रूप में आ गईं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…दूल्हा अब भी न समझा तो कभी नहीं समझेगा.
यह भी पढ़ें: ‘सड़क से उठाकर हीरो बना दूंगा…’, दुकान के बंद शटर पर लिखी इस लाइन को पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप