Rohit Sharma Gifts Diamond Ring To Mohammed Siraj: आईपीएल 2025 के 56वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले अहम मुकाबले से पहले स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एक खास तोहफा दिया। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है जिसमें रोहित भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज को गिफ्ट में हीरे की अंगूठी देते हुए नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर आईपीएल 2025 के बीच सिराज ने ऐसा क्या कर दिया कि रोहित शर्मा उन्हें इतनी महंगी गिफ्ट दे रहे हैं। दरअसल, इस खास तोहफे का कनेक्शन आईपीएल से नहीं बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से है, जिसे टीम इंडिया ने जीता था।
रोहित ने सिराज को दी डायमंड रिंग
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने पिछले साल बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। मोहम्मद सिराज भी उस चैंपियन टीम का हिस्सा थे। इस साल की शुरुआत में बीसीसीआई के नमन पुरस्कार में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के विजेता खिलाड़ियों को सम्मान में डायमंड रिंग सौंपी गई थी। सिराज उस अवॉर्ड समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे। हालांकि, अब रोहित शर्मा ने उन्हें ये खास तोहफा दे दिया।
मोहम्मद सिराज को हीरे की अंगूठी सौंपते हुए रोहित शर्मा ने कहा, ”ये स्पेशल गिफ्ट मोहम्मद सिराज के लिए है। हमनें आपको अवॉर्ड फंक्शन में मिस किया। सिराज ने भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और इन्हें ये स्पेशल रिंग देते हुए मुझे गर्व हो रहा है।” सिराज ने ये रिंग पहनकर कहा- चैंपियन।
वानखेड़े में मुंबई और गुजरात की टक्कर
मंगलवार (आज) को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। दोनों टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम लगातार छह मुकाबले जीत चुकी है, वहीं शुभमन गिल की टीम का सफर भी दमदार रहा है। जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी वो पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंच जाएगी।
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का स्क्वाड
गुजरात टाइटंस की टीम: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान, शेरफेन रदरफोर्ड, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, करीम जानत, जयंत यादव, दासुन शनाका