
MET GALA 2025: दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला 2025 में शाही डेब्यू किया. एक्टर अपने पहले ही लुक से छा गए. सोशल मीडिया पर हर तरफ दिलजीत दोसांझ के लुक की जमकर तारीफ हो रही है. वो अपने हाथ में कटार और पीठ पर पंजाब लिए …और पढ़ें
नई दिल्ली. MET GALA 2025: मई का महीना फैशन जगत के लिए बेहद खास होता है. मई के पहले मंडे को मेट गाला के रेड कार्पेट पर एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने डेब्यू किया और वो पहली बार रेड कार्पेट पर आते ही छा गए. दिलजीत ने न सिर्फ न्यूयॉर्क सिटी के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में भारतीय संस्कृति का परचम लहराया बल्कि लोगों का दिल भी जीत लिया. एक्टर ने मेट गाला 2025 में सिख महाराज के लुक में डेब्यू किया. उनका रॉयल लुक सोशल मीडिया पर छा गया है जिसकी हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है.
दिलजीत दोसांझ, आंखों में सूरमा, हाथ में कटार और पीठ पर पंजाब लेकर मेट गाला पहुंचे. उन्होंने इस इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर अपने कल्चर का परचम लहरा खूब वाहवाही बटोरी. उन्होंने अपने डेब्यू के लिए नेपाली-अमेरिकी डिजाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा डिजाइन किया कॉस्ट्यूम पहना था. दिलजीत ने आइवरी व्हाइट महाराज स्टाइल शेरवानी पहनी थी जिसपर गोल्डन रंग का बारीक कढ़ाई की हुई थी.
diljit dosanjh serving royalty legacy and aura all in one with this one #MetGala2025 pic.twitter.com/io5oNgSoXN
— 𓅪 (@alfiyastic) May 5, 2025