
कटिहार में सोमवार रात बारातियों की स्कॉर्पियो खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। 2 लोग घायल हैं। गाड़ी में 10 लोग सवार थे। सभी बाराती थे और शादी से लौट रहे थे।
हादसा देर रात समेली प्रखंड कार्यालय के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि सभी लोग सुपौल के रहने वाले थे।
शुरुआत में घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली में करवाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से दोनों को रेफर कर दिया गया है।
बाराती ढिबरा बाजार बड़हरा कोठी जिला पूर्णिया से कोशकीपुर बारात जा रहे थे। चांदपुर पश्चिमी पंचायत के चांदपुर चौक के पास गाड़ी अनियंत्रित हुई और ट्रैक्टर से टकरा गई।
हादसे के बाद की तस्वीरें देखिए…

हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
मक्के के ढेर से टकराने के बाद बिगड़ा बैलेंस
गाड़ी के पीछे बाइक से आ रहे एक बाराती ने बताया- ‘हम डिबरा बाजार से आ रहे थे। खुदकीपुर जाना था। टिकापट्टी पुल के नीचे भुट्टे का ढेर रखा हुआ था। उस पर स्कॉर्पियो चढ़ गई। हम पीछे बाइक से थे। आगे मक्के से भरा ट्रैक्टर खड़ा था। अनियंत्रित होकर गाड़ी खड़े ट्रैक्टर में घुस गई। पूर्णिया जिले से बारात डिबरा बाजार से आ रही थी।’
खबर लगातार अपडेट हो रही है…
————
ये खबर भी पढ़िए…
बहन की डोली से पहले 3 भाइयों की उठी अर्थी:वैशाली में शादी के लिए दही लेने निकले थे; ट्रक ने तीनों को कुचला

वैशाली में बहन की डोली उठने से पहले एक साथ तीन भाइयों की अर्थी उठ गई। जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। बहन की शादी भी रोक दी गई है। तीनों भाई रविवार रात एक बाइक से शादी के भोज के लिए दही लेने निकले थे। हाजीपुर-महनार मेन रोड पर तीनों को ट्रक ने रौंद दिया। मृतकों की पहचान सोनू कुमार (17), राजीव कुमार (15) और रंजन कुमार (16) के रूप में हुई है। तीनों चांदपुरा गांव के रहने वाले थे। पूरी खबर पढ़िए