
Vindu Dara Singh Birthday Bash: एक्टर विंदू दारा सिंह 6 मई को बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. उन्होंने 4 मई को बर्थडे पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में बॉलीवुड इंडस्ट्री से स्टार्स पहुंचे. रजा मुराद, पद्मिनी कोल्हापुरे, शेफाली बग्गा, पॉप सिंगर औरा, मुमताज, रवि किशन जैसे स्टार्स इस पार्टी में पहुंचे. पार्टी में सभी ने जमकर मस्ती की. विंदू के दोस्तों ने उन्हें ब्रासलेट गिफ्ट किया और 500 के नोट उड़ाए. उन्होंने ढोल की थाम पर डांस भी किया.
मुमताज और रवि किशन का लुक
सोशल मीडिया पर विंदू दारा सिंह के बर्थडे सेलिब्रेशन के फोटोज और वीडियोज वायरल हैं. एक्ट्रेस मुमताज ब्लैक पेंट, टॉप और शिमरी जैकेट पहने दिखीं. उन्होंने गोल्ड नेकलेस से लुक कंप्लीट किया. मुमताज इस लुक में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. वहीं रवि किशन ब्लैक शर्ट और पैंट में नजर आए थे. वो रवि किशन बहुत हैंडसम लग रहे थे. वहीं विंदू दारा सिंह भी ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आए.
विंदू दारा सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया है. विंदू दारा सिंह को करण, गर्व, मुझसे शादी करोगी, मैंने प्यार क्यों किया, पार्टनर, खुशबू, किससे प्यार करूं, मारूती, हाउसफुल, द लायन ऑफ पंजाब, हाउसफुर 2, जोकर, सन ऑफ सरदार, जट्ट जेम्न बॉन्ड, फॉरेंसिक जैसी फिल्में की हैं.
इन शोज में दिखे विंदू दारा सिंह
विंदू दारा सिंह ने टीवी की दुनिया में भी काम किया है. वो जय वीर हनुमान, युग, Betaal Pachisi, सावधान इंडिया, ब्लैक,अदालत, कहानी चंद्राकाता की जैसे शोज में दिखे. विंदू दारा सिंह ने 1995 से करियर की शुरुआत की थी. विंदू को बिग बॉस से नेम-फेम मिला था. वो बिग बॉस 3 में नजर आए थे. विंदू दारा सिंह शो के विनर बने थे.
ये भी पढ़ें- Aamir Khan Film Sitaare Zameen Par: ‘सितारे ज़मीन पर’ का फर्स्ट पोस्टर आउट, 10 बच्चों को लॉन्च कर रहे हैं आमिर खान