
Salman Khan Movie Hello Brother Song : कृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन ‘दही हांडी’ का त्योहार बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. उस दिन ‘गोविंदा आला रे’ जैसे कई पॉपुलर गाने बजते हैं, लेकिन सलमान खान का गाया एक गाना उन…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सलमान खान की 1999 की एक फिल्म का गाना आज भी लोकप्रिय है.
- गाने की पंक्तियां भोजपुरी गाने से चुराई गई थीं.
- हिंदी फिल्म का यह गाना ‘दही हांडी’ उत्सव पर खूब बजता है.
नई दिल्ली: एक्टिंग के अलावा सलमान खान को गाने का बड़ा शौक है. उन्होंने कुछ फिल्मों में गाने भी गाए हैं. ‘हैंगओवर’ और ‘मैं हूं हीरो तेरा’ उनके गाए कुछ पॉपुलर गाने हैं. सलमान खान के दोस्त मीका सिंह ने हाल में एक इंटरव्यू में बताया था कि भाईजान को जब भी गाना गाने का मन करता है, तो वे अपने दोस्तों को फोन करके उन्हें गाना सुनाते हैं. सलमान खान ने 90s की फ्लॉप फिल्म में एक पॉपुलर गाना भी गाया था, जिसकी पंक्तियां लेखक ने भोजपुरी गाने से चुराकर बनाई थीं. फिल्म ‘हैलो ब्रदर’ के मशहूर गाने से जुड़ा दिलचस्प किस्सा खुद इसके लेखक ने सुनाया है.
सलमान खान की फिल्म ‘हैलो ब्रदर’ भले लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, लेकिन उनका गाया गाना ‘चांदी की डाल पर सोने का मोर’ लोगों की जुबां पर चढ़ गया था. इस पॉपुलर गाने को सुधाकर शर्मा ने लिखा था. उन्होंने गाने के बनने के पीछे की दिलचस्प कहानी बयां की. उन्होंने यूट्यूब चैनल ‘लाफिंग कलर’ को एक इंटरव्यू में बताया कि ‘चांदी की डाल पर’ गाना को बनाने में उन्हें कैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था?
सलमान खान के साथ काम करने का अनुभव बयां करते हुए लेखक सुधाकर शर्मा बोले, ‘गाना बनाते समय मुझे हिमेश भाई ने वार्निंग दी कि यह ‘गोविंदा आला रे टाइम’ नहीं होना चाहिए.’ वे सोच में पड़ गए कि अब दही-हांडी पर कैसे गाना क्रिएट किया जाए. काफी सोच-विचार के बाद लेखक ने हिमेश रेशमिया को अपने आइडिया के बारे में बताया. उन्होंने हिमेश से अपने भोजपुरी गाने ‘चांदी का चबूतरा, जरी पे नाचे मोर’ का जिक्र किया और फिर गाने को उसी तर्ज पर लिखने के लिए तैयार हो गए.
‘सलमान खान गाएंगे तो सुपरहिट होगा’
सुधाकर शर्मा ने फिर सोना-चांदी शब्दों का इस्तेमाल करके गाने की कई पंक्तियां लिखीं. वे आखिर में ‘चांदी की डाल पर सोने का मोर’ पंक्ति से संतुष्ट हुए. लेखकर ने पंक्ति के मतलब को समझाते हुए कहा, ‘यहां रस्सी से टंगी मटकी को सोने का मोर कहा गया है और मटकी फोड़ने के लिए नीचे खड़ी मंडली को ‘ताक झांक करे नीचे का चोर’ कहा है.’ लेखक ने गाने को लिखने में काफी मेहनत की थी, इसलिए उन्होंने हिमेश रेशमिया से कहा कि वे सलमान खान को गाना गाने के लिए कहें. उन्हें भरोसा था कि अगर भाईजान इसे गाते हैं, तो यह सुपरहिट रहेगा, .
त्योहार पर खूब बजता है सलमान खान का गाना
हिमेश रेशमिया, सुधाकर की सलाह से हैरान थे. उन्हें यह मुमकिन नहीं लगा. लेखक ने फिर दावे से कहा कि अगर किसी अन्य सिंगर ने इसे गाया, तो यह फ्लॉप हो जाएगा, लेकिन सलमान खान ने गाया तो यह हिट हो जाएगा. लेखक का तर्क था कि गाना सुनकर लोग समझ नहीं पाएंगे कि यह दही हांडी पर बनाया गया है. चूंकि सलमान खान के करोड़ों फैंस हैं, इसलिए अगर वे गाना गाएंगे, तो लोग उसे सुनेंगे. वे इसे जब तक समझेंगे, तब तक गाना पिक हो चुका होगा. सुधाकर की बात सच निकली. सलमान खान ने करीब दो रात में इसे रिकॉर्ड किया और जब यह गाना रिलीज हुआ, तो लोगों को बहुत पसंद आया. कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सलमान खान का यह गाना आज भी खूब बजता है.