
दोनों युवकों से मारपीट करते हुए।
होशियारपुर के दसूहा से एक युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने 45 लाख रुपए की ठगी की। युवक साहिब सिंह पिछले 5 महीने से गोहाटी में लापता है। साहिब सिंह और हरियाणा के अन्य युवक का मारपीट का वीडियो सामने आया।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित के पिता सुच्चा सिंह ने बताया कि जनवरी 2024 में करनाल के संघोई के ट्रैवल एजेंट दविंदर सिंह से मुलाकात हुई। एजेंट ने पहले इटली स्टडी वीजा का प्रस्ताव रखा और 12 लाख रुपए में डील तय हुई। पासपोर्ट के साथ 2 लाख रुपए एडवांस लिए गए।

हाथ जोड़कर परिजनों से पैसों की मांग करते हुए साहिब सिंह और हरियाणा का युवक।
अमेरिका भेजने का प्रस्ताव रखा, 45 लाख मांगे
सितंबर 2024 में एजेंट ने वीजा बंद होने की बात कहकर अमेरिका भेजने का प्रस्ताव रखा। इसके लिए 45 लाख रुपए मांगे। अक्टूबर में साहिब सिंह को अमेरिका के लिए रवाना किया गया। 15 सितंबर तक परिवार से उसकी बात होती रही।

आरोपी दविंदर सिंह को ले जाते हुए पुलिस।
वीडियो में घरवालों से पैसे की मांग
इसके बाद साहिब सिंह और हरियाणा के एक अन्य युवक विराज की मारपीट का वीडियो सामने आया। दोनों युवक वीडियो में घरवालों से पैसे की मांग करते दिख रहे हैं। अपहरण की ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई।
परिवार की शिकायत पर दसूहा पुलिस ने एजेंट दविंदर सिंह और उसकी पत्नी रमनदीप कौर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दविंदर को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि रमनदीप फरार है।
बेटे को जान से मारने की दी धमकी
शिकायतकर्ता ने बताया कि एजेंट पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने को यह कहकर मना करता रहा कि अगर शिकायत दर्ज करवाई तो वह बेटे को जान से मार देंगे। जब 3 माह तक कोई हाल नहीं निकला तो 8 मार्च को हमारे द्वारा जिला पुलिस प्रमुख को शिकायत दी। जिसकी जांच दसूहा के डी एस पी द्वारा करकर 28 मार्च को मामला दर्ज किया गया।