
Delhi Tea Shops: दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में “ZAHRA” टी एंड स्नैक्स की दुकान है, जहां तंदूर चाय मिलती है. जामिया के चार छात्रों ने 2017 में यह बिजनेस शुरू किया था, जो अब दिल्ली में 11 आउटलेट्स तक फैल चुक…और पढ़ें

Delhi Tea Shops
- दिल्ली में ज़ारा चाय की 11 आउटलेट्स हैं.
- तंदूर चाय के लिए ज़ारा चाय मशहूर है.
- ज़ारा चाय की दुकान 2017 में शुरू हुई थी.
Delhi Tea Shops: ज़ारा एक ऐसा कपड़ों का ब्रांड है जो महिलाओं के लिए कपड़े बनाता है और हर लड़की का सपना होता है कि वह ज़ारा के कपड़े पहने. आपने अब तक ज़ारा के कपड़े देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी ज़ारा की चाय पी है? नहीं! तो आज हम आपको बताएंगे दिल्ली में मिलने वाली ज़ारा कंपनी की चाय की खासियत. इसे कॉलेज के बच्चों ने शुरू किया था और आज वे चाय बेचकर करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. साउथ दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित है “ZAHRA” टी एंड स्नैक्स की दुकान, जहां चाय पीने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी रहती है.
इस दुकान के मैनेजर असद ने लोकल 18 की टीम से बात करते हुए बताया कि जारा की तंदूर चाय बहुत खास होती है. इसमें भट्टी के अंदर मिट्टी के कप गर्म किए जाते हैं, फिर उनमें चाय डाली जाती है और विभिन्न मसाले मिलाए जाते हैं, जिससे चाय का स्वाद बढ़ जाता है. जैसे कपड़ों में ज़ारा ब्रांड काफी फेमस है, वैसे ही चाय के मामले में इनका ज़ारा ब्रांड दिल्ली एनसीआर में काफी मशहूर है. यहां सिर्फ ₹25 में बहुत स्वादिष्ट चाय मिलती है.
दोस्तों ने मिलकर शुरू किया था यह बिजनेस
असद आगे बताते हैं कि जामिया के चार छात्रों ने 2017 में जारा चाय ब्रांड शुरू किया था, जिसका आज दिल्ली में कुल 11 आउटलेट्स हैं. यहां चाय पीने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है और लोग काफी दूर-दूर से इनकी चाय की चुस्की लेने आते हैं. चाहे गर्मी हो या सर्दी, लोग इनकी चाय को बहुत पसंद करते हैं.
कैसे पूछे यहां
अगर आपको न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के आउटलेट में चाय पीने जाना है, तो यह सुबह 12:30 से रात 11:30 तक खुला रहता है. इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन सुखदेव विहार है.