जयति भाटिया ने ससुराल सिमर का और हीरामंडी जैसी वेब सीरीज में काम किया है. उन्होंने सुधांशु पांडे के साथ कन्यादान शो में रोमांस किया था. यह शो 1999-2000 में प्रसारित हुआ था.
दीपिका कक्कड़ की ‘सासु मां’ ने किया था कभी 4 साल छोटे ‘वनराज शाह’ के साथ रोमांस, मचा था तहलका
हाइलाइट्स
जयति भाटिया और सुधांशु पांडे का रोमांस वायरल हुआ.
कन्यादान शो 1999-2000 में प्रसारित हुआ था.
कन्यादान शो मां-बेटियों के रिश्ते पर आधारित था.
टीवी जगत में एक्ट्रेस जयति भाटिया ने खूब नाम कमाया है. ससुराल सिमर का से लेकर कई हिट सीरियल में उन्होंने काम किया है तो हीरामंडी जैसी वेब सीरीज में भी नजर आईं हैं. मगर उन्हें दीपिका कक्कड़ की ऑनस्क्रीन सासु मां व शोएब इब्राहिम की मां के रोल में लोग आज भी भूला नहीं पाए हैं. लेकिन क्या आपको याद है जब जयति भाटिया ने अनुपमा के वनराज उर्फ सुधांशु पांडेय संग रोमांस किया था.
हाल में ही इंस्टाग्राम पर सुधांशु पांडेय और जयति भाटिया के शो की एक क्लिप वायरल हुई. जिसमें दोनों का रोमांस देखने को मिला. इस शो का नाम था कन्यादान. जिसे एकता कपूर ने बनाया था. इस शो का हिस्सा किरण खेर भी थीं.