
Pakistan Navy Chief: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. यही वजह है कि उसके नेता से लेकर सेना प्रमुख आए दिन भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं. नया बयान पाकिस्तानी नौसेना प्रमुख एडमिरल नावेद अशरफ दिया है. तीन दिन पहले नावेद अशरफ ने जवानों को उकसावे भरा भाषण दिया. उन्होंने कहा कि हमें खुद को साबित करने का मौका मिल गया है. हमारी कौम को हमसे बहुत उम्मीदें हैं. अब मुल्क के लिए कुछ कर दिखाने का वक्त आ गया है. उनके इस बयान को सीधा युद्ध की तैयारी का संकेत माना जा रहा है. उन्होंने अपने नौसैनिकों को जंग के लिए तैयार रहने को कहा है. यह बयान ऐसे समय में आया है जब कश्मीर के पहलगाम हमले और भारत-पाक तनाव की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
खबर अपडेट की जा रही है…