
तो अगर आप ईएमआई पर फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद महत्वपूर्ण है. सबसे पहले, ब्याज दरों और प्रोसेसिंग शुल्क सहित विभिन्न ऋणदाताओं और उनकी शर्तों की अच्छी तरह से तुलना करें. दूसरा, ये सुनिश्चित करें के लिए अपने बजट का आकलन करें कि आप मासिक भुगतान को आराम से वहन कर सकते हैं या नहीं. तीसरा, सभी शर्तों और संभावित छिपी हुई लागतों को समझने के लिए ऋण समझौते के बारीक प्रिंट को पढ़ें. और आखिर में, चोरी या क्षति से बचाव के लिए बीमा खरीदने के बारे में जरूर सोचें.
OnePlus 13R पर मिल रहा है 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट, साथ में फ्री मिल रहा OnePlus Buds 3
इन 5 गलतियों को करने से बचें
सबसे बढ़िया डील के लिए बाकी की साइट्स न देखना
EMI फाइनेंसिंग ऑप्शन चुनने से पहले दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर भी जरूर चेक कर लें कि वहां क्या डील मिल रही है. हो सकता है आप जहां से फोन खरीदने की सोच रहे हैं, उससे बेहतर डील कहीं और मिल जाए.
अपने बजट को नजरअंदाज करना
EMI पर फोन खरीदने का फैसला कई बार आपको आपके बजट से बाहर ले जाता है. क्योंकि तब आपको किश्तों में पैसा देना होता है. नए फोन के लिए बजट बनाते समय ब्याज और शुल्क सहित ऋण की कुल लागत को जरूर ध्यान में रखें. सुनिश्चित करें कि EMI आपके मासिक बजट में आराम से फिट हो ताकि आपको फाइनेंशियल स्ट्रेस न हो.
iPhone 16 Plus की कीमत पर कई हजार की छूट, Flipkart सेल में गिरा Apple के लेटेस्ट फोन का दाम
बारीक अक्षरों में दी गई जानकारी को न पढ़ना
किसी भी लोन एग्रीमेंट पर साइन करने से पहले बारीक अक्षरों को ध्यान से पढ़ें. ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस और लागू होने वाले अन्य शुल्कों को समझें. EMI प्लान की अवधि, बिना पेनाल्टी के प्रीपेमेंट करने की सुविधा और भुगतान चूकने पर लागू होने वाली किसी भी शर्त सहित नियम और शर्तों पर खास ध्यान दें.
मंथली ईएमआई कम करने के लिए लोन की अवधि बढ़ाना
कम मंथली ईएमआई पेमेंट करने के लिए कई लोग ईएमआई की अवधि बढ़ा देते हैं. लेकिन इससे आपको ज्यादा ब्याज देना होगा. समय जितना लंबा होगा, आपका ब्याज उतना ज्यादा होगा. इस बात को नजरअंदाज करना महंगा पडेगा.
बीमा न करवाना
आपने ईएमआई पर फोन खरीद ली है और इसी बीच अगर आपका फोन किसी वजह से टूट जाता है या चोरी हो जाता है, तो आप क्या करेंगे. ईएमआई तो आपको देनी होगी. इसलिए अगर आप फान ईएमआई पर ले रहे हैं तो उसका बीमा भी जरूर खरीदें.