
- Hindi News
- National
- India Pakistan War Action LIVE Photos Video Update; Kashmir Pahalgam Attack PM Modi Rajnath Singh Shehbaz Sharif | Army Border Firing
- कॉपी लिंक

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने लगातार 10वें दिन LoC पर फायरिंग की है।
राजस्थान में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने शनिवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया। अधिकारियों के मुताबिक, राजस्थान फ्रंटियर ने एक्शन लिया। आरोप है कि रेंजर भारत की जासूसी कर रहा था। उससे पूछताछ की जा रही है।
पाकिस्तान ने लगातार 10वें दिन LoC पर सीजफायर तोड़ा है। पाक सेना ने कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर इलाकों में फायरिंग की है। शनिवार को कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के आसपास पाक ने सीजफायर तोड़ा था।
इधर, पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई की आशंका के बीच पाकिस्तान ने फाइटर जेट्स की एक्सरसाइज और सेना की मूवमेंट बढ़ा दी है। 22 अप्रैल हमले से अगले 10 दिन में ही पाक सेना ने 5 हजार करोड़ रुपए खर्च डाले हैं। नॉर्मल दिनों में पाक का सैन्य खर्च लगभग 45 करोड़ रुपए है।
पाकिस्तान ने अपने 80 जेट्स को फॉरवर्ड एयरबेस पर तैनात किया है। सेना को LoC की ओर मूव कराया गया है। पाक आर्मी को भारतीय सेना की ओर से सबसे ज्यादा खतरा LoC के पास PoC (पाक के कब्जे वाले कश्मीर) पर चल रहे टेरर कैंपों पर हमले का है।
इधर, भारत जंग की स्थिति में रेलवे मिलिट्री ट्रेन चलाने की तैयारी में भी है। रेलवे हर 6 मिनट के अंतराल पर सैन्य सामान से लदी ट्रेन चला सकती है। रेलवे के एक अफसर ने बताया कि पाकिस्तान की सीमा से लगे ज्यादातर रेलवे रूट पर परिचालन उत्तर रेलवे करेगा।

लाइव अपडेट्स
1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शनिवार के 3 बड़े अपडेट्स
- पहलगाम के बायसरन घाटी में आतंकी हमले के केस में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 75 लोगों को PSA (पब्लिक सेफ्टी एक्ट) के तहत अरेस्ट किया है। इस बात की पुष्टि आईजी वी.के. बिरदी ने दैनिक भास्कर से की है।
- देश में मध्य प्रदेश के जबलपुर और महाराष्ट्र के चंद्रपुर की ऑर्डनेंस फैक्ट्री में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं। मैनेजमेंट ने कर्मचारियों से कहा कि यह मुश्किल वक्त है, राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए काम नहीं रुकना चाहिए।
- पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल अब्दाली का सक्सेसफुल टेस्ट किया है। इस मिसाइल की रेंज 450 किमी. है। पाकिस्तान ने यह नहीं बताया कि किस जगह पर इस मिसाइल का टेस्ट किया गया है।
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चेन्नई से पहुंची फ्लाइट की कोलंबो में तलाशी

पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े अहम इनपुट के बाद श्रीलंका के भंडारानायके इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। भारतीय एजेंसियों से मिले अलर्ट के बाद यह ऑपरेशन शुरू किया गया था।
श्रीलंका पुलिस ने बताया था कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले से जुड़े 6 संदिग्ध आतंकी एक फ्लाइट में सवार होने की सूचना मिली थी। चेन्नई से श्रीलंकन एयरलाइंस की उड़ान से कोलंबो पहुंची है।
इस सूचना के बाद श्रीलंका पुलिस, एयरफोर्स और एयरपोर्ट सुरक्षा बलों ने मिलकर एयरपोर्ट परिसर में तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि छानबीन में कोई संदिग्ध नहीं पकड़ा गया।
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान से सभी डाक और पार्सल सेवाएं बंद

पाकिस्तान से भारत आने वाली सभी कैटेगरी की डाक और पार्सल सेवाओं को बंद कर दिया गया है। यह रोक हवाई और जमीनी दोनों रास्तों से आने वाली डाक पर लागू होगी।
यह जानकारी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी है। इससे पहले भी भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया अकाउंट पर भी बैन लगाए थे, जो भड़काऊ और भ्रामक सामग्री फैला रहे थे।
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत ने पाकिस्तान से डायरेक्ट और इनडायरेक्ट इम्पोर्ट पर रोक लगाई
भारत ने पाकिस्तान से आने वाले सभी सामानों के आयात (इम्पोर्ट) पर रोक लगा दी है। अब पाकिस्तान से सीधे या किसी और रास्ते से कोई भी चीज भारत में नहीं लाई जा सकेगी। यह फैसला देश की सुरक्षा और जनता के हित में लिया गया है। यह नियम तुरंत लागू हो गया है। सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें कहा गया कि अगर किसी को इस रोक से छूट चाहिए, तो उसे पहले भारत सरकार से इजाजत लेनी होगी।

3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पहलगाम आतंकी हमले पर बयान…
- जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भारत महात्मा गांधी का देश है और यहां हिंसा की नहीं, अहिंसा की परंपरा है। हमने पाकिस्तान को साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो हम उसकी पानी की सप्लाई रोक देंगे, लेकिन हम उन्हें मारेंगे नहीं, क्योंकि हम उतने क्रूर नहीं हैं जितने वे हैं।
- जम्मू-कश्मीर से भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर बोले- पाकिस्तान ने पहले भी सीजफायर वॉयलेशन किया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह फिर से दुनिया का ध्यान भटकाना चाहते हैं। वे भारत को उकसा रहे हैं ताकि दुनिया को यह दिखा सकें कि भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया। भारतीयों को परेशान करने का पाकिस्तान का इतिहास रहा है। पहलगाम हमले में स्थानीय लोगों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स ने मदद की है।
- कर्नाटक सरकार के हाउसिंग और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बी. जमीर अहमद खान ने पहलगाम हमले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा- अगर देश को जरूरत पड़ी, तो मैं आत्मघाती हमलावर बनकर पाकिस्तान के खिलाफ जंग लड़ने को तैयार हूं। पूरी खबर पढ़ें…
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सेना को नेक्स्ट-जेनरेशन एयर डिफेंस सिस्टम मिलेंगे
भारतीय सेना ने दुश्मन के ड्रोन, हेलिकॉप्टर और लड़ाकू विमानों को मार गिराने के लिए कंधे पर रखकर चलाए जाने वाले एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रक्षा अधिकारियों के अनुसार, यह सिस्टम मेक इन इंडिया के तहत खरीदे जाएंगे।
सेना ने इस सिस्टम के लिए टेंडर जारी कर दिया है, जिसमें 48 लॉन्चर, 85 मिसाइलें और उससे जुड़ा जरूरी उपकरण शामिल है। इसका इस्तेमाल बेहद कम दूरी पर उड़ रहे दुश्मन के विमानों, हेलिकॉप्टरों और ड्रोन को निशाना बनाकर उन्हें हवा में ही नष्ट करने के लिए किया जाएगा।
रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम भारतीय वायुसीमा की सुरक्षा को और मजबूत करेगा, खासकर सीमावर्ती इलाकों में जहां से ड्रोन और हेलिकॉप्टर के जरिए घुसपैठ की आशंका बनी रहती है। सेना का यह फैसला देश की आत्मनिर्भर रक्षा नीति को भी मजबूती देगा।
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साउथ कश्मीर से जम्मू के पीर पंजाल रेंज सर्चिंग जारी
NIA ने बायसरन घाटी में हुए आतंकी हमले की जांच के दायरे पहले से ज्यादा बढ़ा दिया है। सर्च ऑपरेशन को साउथ कश्मीर से आगे जम्मू के चेनाब और पीर पंजाल रेंज तक कर दिया है। इसमें पुंछ और राजौरी इलाके को भी शामिल किया गया है। इन इलाकों में सर्च ऑपरेशन अब शुरू कर दिया गया है।
माना जा रहा है कि आतंकी हमले के 11 दिन बाद संदिग्ध अब साउथ कश्मीर के अलावा दूसरे इलाकों में भी छुपे हो सकते हैं। इसलिए जांच और सर्च ऑपरेशन के दायरे को बढ़ाया गया है। सूत्रों से ये भी पता चला है कि पहलगाम अटैक से पहले ही भागने के रूट को प्लान कर लिया था। इस वजह से अभी तक आतंकियों की लोकेशन को ट्रेस करने में दिक्कत आ रही है।
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान और बांग्लादेश की हरकतें…
पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने सऊदी अरब, कुवैत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राजदूतों के साथ अलग-अलग बैठकें कीं। शरीफ ने उन लोगों से भारत पर दबाव डालने की अपील की, ताकि तनाव कम किया जा सके।
वहीं, पाकिस्तानी मीडिया भारतीय सेना के बड़े अफसरों को लेकर झूठ फैला रहा है। रिपोर्ट्स में कहा गया- जनरल डीएस राणा को हटाकर अंडमान भेजा गया, जबकि सच्चाई यह है कि उन्हें प्रमोट किया गया है।
जनरल सुचिन्द्र कुमार और एयर मार्शल एसपी धरकर को लेकर भी गलत खबरें फैलाई गईं, जबकि दोनों तय समय पर सम्मान के साथ रिटायर हुए हैं। रक्षा मंत्रालय ने साफ किया कि ये सब अफवाहें हैं और देश की सेना पूरी तरह तैयार और मजबूत है।
बांग्लादेश सरकार ने मेजर जनरल (रि.) फजलुर रहमान के बयान से किनारा किया। फजलुर ने 2 मई को कहा था कि यदि भारत पाकिस्तान पर हमला करता है, तो ढाका को चीन के साथ मिलकर भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए। फजलुर को अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस का करीबी माना जाता है।
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मीडिया रिपोर्ट्स- राजनाथ रूस में होने वाली विक्ट्री डे परेड में शामिल नहीं होंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 9 मई को रूस में होने वाली विक्ट्री डे परेड में शामिल नहीं होंगे। उनकी जगह अब रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ इस कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दावा- NIA ने राजौरी हमले में शामिल 2 आतंकियों से पूछताछ की
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू की कोट भलवाल जेल में बंद दो आतंकवादियों, निसार अहमद उर्फ हाजी निसार और मुश्ताक हुसैन उर्फ चाचा से पूछताछ की है। ये दोनों जनवरी 2023 में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के डांगरी गांव में हुए आतंकी हमले में शामिल थे, इसमें सात नागरिकों की मौत हुई थी ।
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
UNSC में जल्द हो सकती है भारत-पाक मुद्दे पर मीटिंग
संयुक्त राष्ट्र में ग्रीस के पर्मानेंट मेंबर इवानगेलोस सेकेरीस ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मसले पर जल्द मीटिंग हो सकती है। उन्होंने कहा कि इसमें देर होने से अच्छा है कि यह पहले ही हो जाए। इससे दोनों देशों के बीच तनाव कम किया जा सकता है।
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सरकार ने 14 लोकल आतंकियों की लिस्ट जारी की

5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जम्मू-कश्मीर में हमला कहां हुआ, ग्राफिक्स से समझें

6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग की जान गई
