
Kashmir Viral Video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई. इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक यूट्यूबर दो कश्मीरी महिलाओं से बातचीत कर रहा है. जब यूट्यूबर ने कहा कि ‘कश्मीर भारत का है’ तो महिलाओं ने इससे स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि ‘कश्मीर, कश्मीरियों का है, जबकि भारत अलग है.’
यूट्यूबर ने महिला से कहा, “भारत के देशवासी एक हैं… भारत एक है.” इस पर महिला ने कहा, ‘हां हम एक हैं. हम कश्मीरी हैं. कश्मीर के लोग एक हैं… भारत के लोग भारत के लोग हैं.” फिर यूट्यूबर कहता है, ‘कश्मीर भारत का है.’ इस पर महिला मुकर जाती है और कहती है- ‘कश्मीर, कश्मीर का है लेकिन भारत अलग है.’ महिला ने कहा कि ‘हम मुसलमान हैं, इसलिए भारत माता की जय नहीं बोल सकते.’
महिला ‘भारत माता की जय’ बोलने से किया माना
यूट्यूबर ने आगे कहा कि कश्मीर आपका है, हम आपके हैं, पूरा देश आपका है, इस पर महिला हंसने लगती है और भारत माता की जय कहने के मना कर देती है. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर वीडियो पर कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन भी दिया है. यूजर्स का कहना है कि ऐसी सोच रखने वाले लोगों को देश से बाहर कर देना चाहिए. वहीं, कई यूजर्स ने महिला की जमकर लताड़ लगाई है.
हम भारत माता की जय नही बोलते, हम मु$लमान है! काश्मीर काश्मीर का है, भारत अलग है! pic.twitter.com/a8u25coUWe
— Shirish Deshmukh 🇮🇳 (@Shirish358505) May 1, 2025
22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या करने वाले आतंकियों ने पहले लोगों से उसका नाम पूछा और फिर उनपर गोलियां बरसा दीं. इस घटना के बाद से पूरा देश गुस्से में है और केंद्र की मोदी सरकार से आतंकियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है.
ये भी पढ़ें-