
IPL 2025 Most Expensive Over Khaleel Ahmed: IPL 2025 में खलील अहमद सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने RCB के खिलाफ मैच के एक ही ओवर में 33 रन लुटा दिए हैं. यह इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का तीसरा सबसे महंगा ओवर भी है. अहमद के ओवर में आरसीबी के रोमारियो शेफर्ड ने 4 छक्के और 2 चौके लगाते हुए कुल 33 रन बटोरे. इस महंगे ओवर की बदौलत CSK के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पाई.
खलील अहमद CSK के लिए पारी का 19वां ओवर करने आए. सामने रोमारियो शेफर्ड थे, जिन्होंने पहली 4 गेंदों पर तीन छक्के और एक चौका लगाकर 22 रन बटोरे. जब पांचवीं गेंद की बारी आई तो वह नो-बॉल निकली, उसपर भी शेफर्ड ने जोरदार सिक्स लगाया. वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर चौका बटोरकर RCB के इस धांसू बल्लेबाज ने ओवर में कुल 33 रन ठोक डाले. उनसे पहले परविंदर अवाना भी IPL में एक ओवर में 33 रन दे चुके हैं. IPL में सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज पी परमेश्वरन हैं, जिन्होंने कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए खेलते हुए RCB के खिलाफ मैच में 37 रन लुटा दिए थे.
CSK के लिए सबसे महंगा ओवर
खलील अहमद अब IPL इतिहास में CSK के लिए खेलते हुए सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. उनसे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड लुंगी एंगिडी के नाम था, जिन्होंने 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए एक ही ओवर में 30 रन दे डाले थे. वहीं सैम कर्रन ने भी 2021 में KKR के खिलाफ मैच में 30 रन दिए थे.
RCB ने बुरी तरह ठोक डाला
RCB ने 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए थे और 200 का स्कोर उसकी पहुंच से बहुत दूर लग रहा था. इस बीच RCB के बल्लेबाजों ने आखिरी 2 ओवरों में 54 रन बना डाले. खलील अहमद द्वारा किए गए 19वें ओवर में 33 रन आए, वहीं आखिरी ओवर में 21 रन आए थे.
यह भी पढ़ें:
IPL में 62वीं और CSK के खिलाफ 10वीं फिफ्टी, तूफानी अर्धशतक से विराट कोहली ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड