
Retro Box Office Collection Day 3: साउथ एक्टर सूर्या की कंगुवा के कुछ महीने बाद एक और एक्शन पैक्ड फिल्म रेट्रो 1 मई को रिलीज हो चुकी है. फिल्म के साथ अजय देवगन की रेड 2 और नानी की तेलुगु फिल्म हिट द थर्ड केस भी रिलीज हुई हैं. ऐसे में फिल्म के लिए तगड़ा कंपटीशन है.
इसके बावजूद फिल्म ने अपने बजट का बड़ा हिस्सा निकाल लिया है. फिल्म को रिलीज हुए आज 3 दिन हो चुके हैं तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितना कलेक्शन कर लिया है.
रेट्रो का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्मों के कलेक्शन से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, रेट्रो ने ओपनिंग डे पर 19.25 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में कमी आई और ये घटकर 7.5 करोड़ रुपये हो गई.
फिल्म की कमाई से जुड़े तीसरे दिन के 6:10 बजे तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो 4.07 करोड़ रुपये हो चुका है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 31.07 करोड़ रुपये हो चुका है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है.
रेट्रो का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेट्रो का बजट 60 करोड़ रुपये है. फिल्म के दो दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये 44 करोड़ रुपये हो चुका है. इसमें आज का कलेक्शन जोड़ दें तो ये 48.07 करोड़ हो जाता है. यानी फिल्म ने बजट का 85 प्रतिशत हिस्सा निकाल लिया है.
रेट्रो को हुआ रेड 2 से नुकसान
हिंदी पट्टी के सिनेमाघरों में पहले से ही अक्षय कुमार की केसरी 2 लगी हुई थी. रेड 2 के आने के बाद ज्यादातर स्क्रीन्स अजय देवगन की फिल्म को मिल गए. इस वजह से साउथ की फिल्म रेट्रो को हिंदी में बेहद कम शो मिले हैं और जो मिले भी हैं उनमें से ज्यादातर सिंगल स्क्रीन हैं. यानी रेड 2 की वजह से फिल्म की हिंदी में कमाई नहीं हो पाई है.
रेट्रो की स्टारकास्ट
कार्तिक सुब्बाराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सूर्या के साथ पूजा हेगड़े, नासर, प्रकाश राज जैसे दिग्गज एक्टर भी हैं. फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी बीवी को प्रॉमिस करता है कि वो क्राइम की दुनिया से दूर हो जाएगा और शांति से जिएगा लेकिन क्या ऐसा हो पाता है? यही है फिल्म की कहानी.