
Last Updated:
बैंकॉक थाईलैंड में आयोजित महिला बेसबॉल एशिया कप में राजनांदगांव की सोनल मरकाम ने किया प्रतिनिधित्व।
X

बेसबॉल खिलाड़ी
बैंकॉक थाईलैंड में आयोजित महिला बेसबॉल एशिया कप में राजनांदगांव की सोनल मरकाम ने किया प्रतिनिधित्व।राजनांदगांव– राजनांदगांव की महिला बेसबॉल खिलाड़ी सोनल मरकाम ने जिले का नाम राशन किया है,बैंकॉक थाईलैंड में आयोजित महिला बेसबॉल एशियन कप में वह शामिल हुई और सिल्वर मेडल उनके द्वारा प्राप्त किया गया,वहीं राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पहुंचने पर परिजनों शुभचिंतकों और खिलाड़ियों द्वारा उनका स्वागत किया गया।बैंकॉक थाईलैंड में आयोजित 4 BFA महिला बेसबॉल एशियन कप क्वालीफायर का आयोजन 23 से 29 अप्रैल को हुआ जिसमे भारतीय बेसबॉल टीम में राजनांदगांव से सोनल मरकाम ने प्रतिनिधित्व किया,भारत ने ग्रुप के सभी मैच जीत कर शीर्ष पर रहा थाईलैंड को 6-5 के स्कोर से पराजित करके फाइनल में फाइनल में प्रवेश किया उसके बाद फाइनल मैच इंडोनेशिया से 4-5 से पराजित हो गए,सोनल मरकाम सिल्वर मेडल हासिल करने में सफल रही,आगामी 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक एशिया कप के लिए रिपब्लिक ऑफ चाइना में शामिल होगी,वहीं राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पहुंचने पर खिलाड़ियों के द्वारा एवं उनके कोच ने उनका फूल माला पहनकर स्वागत किया,इस अवसर पर बड़ी संख्या में बेसबॉल के खिलाड़ी और परिवार के लोग शामिल हुए,इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ की महासचिव मिताली घोष राजनांदगांव के कोच अर्जुन सिंह कुर्रे और सभी खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई शुभकामनाएं दीं,वही इसको लेकर सोनल मरकाम इंटरनेशनल बेसबॉल खिलाड़ी ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा थाईलैंड में हमारा सिलेक्शन हुआ 20 दिन का हमारा कैंप पंजाब में लगा था 25 में से 20 बच्चों का सिलेक्शन हुआ थाईलैंड बैंकॉक में हमारा टूर्नामेंट पहला मैच हमारा श्रीलंका के साथ दूसरा पाकिस्तान के साथ रहा थाईलैंड को हराकर हम फाइनल में पहुंचे हमारा फाइनल मैच इंडोनेशिया के साथ रहा भारती बेसबॉल टीम में मुझे पहली बार सिल्वर मेडल लगा पूरे परिवार का कोच का सभी का सहयोग मुझे मिलता रहा।जिले की इंटरनेशनल बेसबॉल महिला खिलाड़ी सोनल मरकाम ने बैंकॉक थाईलैंड में आयोजित एशिया कप में शामिल होकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया और सिल्वर मेडल प्राप्त किया है,वहीं उनकी उपलब्धि पर शुभचिंतकों परिजनों ने बधाई शुभकामनाएं दी है,राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उनका फूल माला और गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया,इस दौरान गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।