
फिल्म ‘फन्ने खान’ की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा पर फिल्ममेकर कशिश खान ने 1.33 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है.
हाइलाइट्स
- प्रेरणा अरोड़ा पर 1.33 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप.
- एफआईआर में प्रेरणा और उनकी मां पर गंभीर आरोप.
- कशिश खान को ‘फन्ने खान’ में निवेश पर लाभ नहीं मिला.
नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्ममेकर प्रेरणा अरोड़ा एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गई हैं. वर्सोवा पुलिस ने उनके खिलाफ एक नया केस दर्ज किया है, जिसमें उन पर प्रोड्यूसर कशिश खान के साथ 1.33 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. यह शिकायत 2018 की फिल्म ‘फन्ने खान’ से जुड़ा है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर और राजकुमार राव ने अभिनय किया था. 30 अप्रैल को दर्ज की गई एफआईआर में प्रेरणा अरोड़ा और उनकी मां प्रोतिमा अरोड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, अंधेरी वेस्ट की रहने वाली 37 साल की कशिश खान की मुलाकात 2018 में प्रेरणा अरोड़ा से उनके दोस्तों के जरिये हुई थी. उस समय, प्रेरणा अरोड़ा ने खुद को एक टैलेंटेड प्रोड्यूसर के रूप में पेश किया था, जिन्होंने अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और ऐश्वर्या राय जैसे बॉलीवुड के बड़े नामों के साथ काम किया था. प्रेरणा अरोड़ा की प्रोफाइल और संपर्कों ने उन पर भरोसा जगाया. उन्होंने दावा किया कि उनके पास 60 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट है, लेकिन तकनीकी कारणों से वे इसके खिलाफ लोन नहीं ले पा रही थीं. उन्होंने कशिश खान से फिल्म प्रोजेक्ट में निवेश करने के लिए कहा, यह भरोसा दिलाते हुए कि यह एक सुरक्षित और फायदेमंद सौदा होगा.
कशिश खान ने की न्याय की मांग
प्रेरणा अरोड़ा ने कशिश खान को ‘फन्ने खान’ में 50 लाख निवेश करने के लिए राजी किया, यह वादा करते हुए कि उन्हें 10 लाख का पक्का रिटर्न, फिल्म की कमाई में पांच फीसदी लाभ और को-प्रोड्यूसर का क्रेडिट मिलेगा. कशिश खान ने प्रस्ताव से प्रभावित होकर मार्च 2018 में एक चेक जारी किया और एक समझौता किया. हालांकि, यह सौदा सीधे प्रेरणा अरोड़ा के साथ नहीं, बल्कि उनकी मां प्रोतिमा अरोड़ा के साथ किया, जो सुधा किराज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक के रूप में लिस्टेड थीं. यह फैक्ट बाद में अहम हो गया जब कशिश खान ने न्याय की मांग की.
कशिश खान के साथ हुआ धोखा!
जब ‘फन्ने खान’ 2019 में रिलीज हुई, तो कशिश खान को झटका लगा कि उनका नाम फिल्म के क्रेडिट में नहीं था और उन्हें कोई लाभ भी नहीं मिला. जब उन्होंने प्रेरणा अरोड़ा से शर्तों के उल्लंघन के बारे में पूछा, तो उन्होंने कथित तौर पर उन्हें बताया कि उनके पिता बीमार हैं और इमोशनल अपील करके आगे की बातचीत को टाल दिया. भरोसा दिलाने के लिए प्रेरणा अरोड़ा ने कथित तौर पर कशिश खान को 60 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट सर्टिफिकेट दिखाया, यह कहते हुए कि पैसा जल्द ही वापस कर दिया जाएगा. लेकिन बार-बार फॉलोअप के बावजूद वादा निभाया नहीं गया.