

IPL X
आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से मात दी है। जीटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 224 रन बनाए, इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
225 रनों का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 49 रनों की पार्टनरशिप हुई। ट्रेविस हेड 16 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। राशिद खान ने बाउंड्री के पास उनका बेहतरीन कैच लपका। ईशान किशन 17 गेंद में 13 रन ही बना सके। अभिषेक शर्मा 41 गेंद में 74 रन बनाकर आउट हुए। ईशांत ने उन्हें आउट किया। हेनरिक क्लासेन 18 गेंद में 23, अनिकेत सात गेंद तीन और कामिंदू बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। पैट कमिंस 19 और नितीश 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। गुजरात के लिए सिराज-प्रसिद्ध ने 2-2 विकेट लिए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीटी की बेहतरीन शुरुआत रही। साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने पावरप्ले में 82 रन बनाए। सूदर्शन 23 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हुए। इस बीद गिल और सुदर्शन के बीच 87 रनों की साझेदारी हुई। गिल 38 गेंद में 76 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जोस बटलर 37 गेंद में 64 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सुंदर ने 15 रन बनाए। राहुल तेवतिया ने 6 रन बनाए। शाहरुख खान 6 रन बनाकर नाबाद रहे। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जयदेव उनादकट ने तीन विकेट लिए। पैट कमिंस और जीशान अंसारी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
अन्य न्यूज़