
Ravi Shastri on Sai Sudarshan IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग ने कई युवाओं को रातों-रात बड़ा स्टार बनाया है. अब 23 वर्षीय साई सुदर्शन उसी राह पर आगे बढ़ रहे हैं, जो अब तक IPL 2025 में 456 रन बना चुके हैं. सुदर्शन ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं, इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उनकी जमकर तारीफ की है. शास्त्री का कहना है कि सुदर्शन तीनों फॉर्मेट में बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं और जल्द उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू कर लेना चाहिए.
IPL 2025 के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है, जिसके दौरान 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. शास्त्री का कहना है कि सुदर्शन को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जाना चाहिए. वो आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं और ऑरेंज कैप की दौड़ में अभी सूर्यकुमार यादव के बाद दूसरे स्थान पर हैं. सूर्या अभी तक 475 रन बना चुके हैं.
एक मीडिया इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने कहा, “मैं मानता हूं कि साई सुदर्शन सभी फॉर्मेट में अच्छा कर सकते हैं. उनकी एक अलग क्लास है और मेरी नजरें उन्हीं पर टिकी रहने वाली हैं. एक बाएं हाथ का बल्लेबाज, इंग्लैंड की कंडीशन, उनकी तकनीक, वो जिस तरह से खेलते हैं. इन सभी चीजों को देखते हुए मेरा मानना है कि वो टीम इंडिया में एंट्री लेने वाले नए खिलाड़ियों की रेस में सबसे आगे होंगे.”
साई सुदर्शन की बात करें तो आईपीएल 2024 में भी उन्होंने अपनी गजब की बैटिंग से कहर बरपाया था. पिछले सीजन उन्होंने 527 रन बनाए थे. इस बार सुदर्शन की लय को देखते हुए वो अपने रनों के निजी रिकॉर्ड को बेहतर कर सकते हैं.
गेंदबाजी अटैक पर भी दिया बड़ा बयान
मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने चोट से उबरने के बाद हाल ही में टीम इंडिया में रिटर्न किया है. दो घातक तेज गेंदबाजों के टीम में होने के बावजूद रवि शास्त्री ने कहा कि टीम इंडिया को एक लेफ्ट-आर्म पेसर की कमी खल रही है. उन्होंने कहा, “मैं एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज टीम में चाहता हूं.”
यह भी पढ़ें: