
TV TRP Report: हर हफ्ते टीवी शोज की टीआरपी रिपोर्ट जारी की जाती है. इस रिपोर्ट में पॉपुलर शोज की रेटिंग बताई जाती है. हर हफ्ते तगड़ी रेटिंग लाने वाले शोज को इस बार आईपीएल की वजह से कम दर्शक मिले हैं. हर हफ्ते पहले नंबर पर आने वाले शो की रेटिंग 2.2 या इससे ज्यादा होती थी. लेकिन इस बार ये आंकड़ा बेहद कम है. आप भी डालिए इस रिपोर्ट पर एक नजर….
टॉप 5 में पहुंचे ये टीवी शोज
उड़ने की आशा – इस लिस्ट में पहले नंबर पर कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर ‘उड़ने की आशा’ है. बड़े शोज को मात देकर ये इसने पहले नंबर पर कब्जा जमाया है. इस वक्त शो में सचिन और सायली की केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही है. यही वजह है कि टीआरपी में ये सबसे ऊपर है. शो को 1.9 मिलियन इंप्रेशन मिले है.
अनुपमा – टीआरपी रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर रूपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ है. इस शो को 1.8 रेटिंग मिली. बता दें कि इस वक्त शो की कहानी राघव और अनुपमा के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है. राघव और आर्यन की एंट्री से शो की रेटिंग में काफी उछाल देखने को मिला है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है – समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस बार लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. इस शो को 1.7 की रेटिंग मिली. शो में इस वक्त रूही की प्रेग्नेंसी दिखाई जा रही है. वो अभिरा और अरमान के बच्चे की मां बनने वाली हैं.
मंगल लक्ष्मी – दीपिका सिंह का शो ‘मंगल लक्ष्मी’ चौथे नंबर पर है. इस हफ्ते शो को 1.7 की रेटिंग मिली है. शो में दीपिका के साथ नमन शॉ जैसे कलाकार भी हैं.
जादू तेरी नज़र – टॉप 5 में ज़ैन इबाद खान और ख़ुशी दुबे स्टारर शो ‘जादू तेरी नज़र’ ने भी जगह बना ली है. ये शो इस हफ़्ते 1.6 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर है. ये सुपरनैचुरल थ्रिलर शो दर्शकों को काफी इप्रेंस कर रहा है.
ये भी पढ़ें –