

सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा
आईपीएल की ऑरेंज कैप फिर से बदल गई है। अभी तक ये गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन के सिर पर सजी हुई थी, लेकिन अब वे दूसरे नंबर पर चले गए हैं। अब तक इस साल कुल मिलाकर 6 बल्लेबाज 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इसमें सूर्यकुमार यादव इस वक्त सबसे आगे चल रहे हैं। वे तो जल्द ही 500 रन भी बनाते हुए नजर आ रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव के सिर पर सजी ऑरेंज कैप
इस साल के आईपीएल में अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बन गए हैं। उन्होंने अब तक 11 मुकाबले खेलकर 475 रन पूरे कर लिए हैं। अब जल्द ही वे 500 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे। उन्होंने अब तक 67.85 के औसत और 172.72 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान तीन अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
साई सुदर्शन दूसरे नंबर पर खिसके
अभी तक पहले नंबर पर कब्जा जमाए बैठे रहे साई सुदर्शन अब दूसरे नंबर प पर चले गए हैं। उन्होंने अब तक 9 मैच खेलकर ही 456 रन पूरे कर लिए हैं। उनका औसत 50 का है और वे 150 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। उनके नाम अब तक 5 अर्धशतक आ चुके हैं। विराट कोहली इस मामले में अभी तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 10 मैच खेलकर 443 रन बनाए हैं। यशस्वी जायसवाल की बात की जाए तो उन्होंने 11 मैच खेलकर 439 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने पांच अर्धशतक अपनी टीम के लिए लगा दिए हैं। यानी टॉप 4 पर भारतीय बल्लेबाजों का ही कब्जा है।
विदेशी बल्लेबाजों में जॉस बटलर सबसे आगे
इस बीच अगर भारतीय बल्लेबाजों के बाद अगर विदेशी खिलाड़ी की बात की जाए तो जॉस बटलर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 9 मैच खेलकर 406 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। वे 81.20 के औसत और 168.46 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। उनके नाम भी चार अर्धशतक दर्ज हैं। निकोलस पूरन ने 10 मैच खेलकर 404 रन बनाए हैं। इन छह बल्लेबाजों ने ही अब तक 400 से ज्यादा रन इस साल के आईपीएल में बनाए हैं। अब देखना होगा कि आखिर में बाजी कौन मारता है। एक बड़ी पारी किसी भी बल्लेबाज को टॉप पर पहुंचा सकती है। यानी इस वक्त ऑरेंज कैप को लेकर जबरदस्त जंग चल रही है, जो आगे और भी दिलचस्प होगी।