

प्रतीकात्मक तस्वीर
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहने पर पुलिसकर्मी के सामने कुल्हाड़ी लहराने के मामले में एक कश्मीरी ‘चरानी’ या लकड़हारे को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घुमारवीं के दकड़ी चौक पर बुधवार को उस समय तनाव पैदा हो गया जब क्षेत्र के कश्मीरी लकड़हारों को पुलिस के सामने रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा गया।
पुलिस को धमकाने की कोशिश की
अधिकारियों ने बताया कि उनमें से एक ने मौके से भागने से पहले ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पर कुल्हाड़ी तान दी और धमकाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने हालांकि उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त व्यक्ति ने पुलिस को डराने के लिए कुल्हाड़ी भी दिखाई और वहां से भागते हुए बाइक वाले को कुल्हाड़ी से टकराकर उसकी बाइक भी गिरा दी।
पुलिस ने पूछताछ की तो करने लगे बहस
सूत्रों ने बताया कि दकड़ी चौक पर तैनात पुलिसकर्मी ने तीन दिन पहले इलाके के कश्मीरी लकड़हारों से तीन दिन के भीतर रजिस्ट्रेशन कराने को कहा था। बुधवार को जब पुलिसकर्मी ने उनसे दोबारा पूछताछ की तो वे बहस करने लगे और उनमें से एक ने कुल्हाड़ी तान दी। पुलिस उपाधीक्षक चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लकड़हारे को हिरासत में ले लिया है। (भाषा इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें-
17 साल से भारत में रह रहा था, पाकिस्तान भेजने की तैयारी के बीच आया हार्ट अटैक, हुई मौत
आखिर कहां हैं आर्मी चीफ आसिम मुनीर? पाकिस्तान की खुली पोल, 3 साल पुराना निकला वीडियो