
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मई माह में 6 विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। कुल 139 पदों के लिए आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं के लिए 52 हजार से अधिक अभ्यर्थी आयोग द्वारा पंजीकृत किए गए हैं।
मई माह में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की शुरुआत पीटीआई एंड लाइब्रेरियन (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024 से होगी। कुल 40 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए 12 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं। परीक्षान्तर्गत प्रश्न-पत्र तृतीय (जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान) की परीक्षा 3 मई 2025 को दोपहर 3.30 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
लाइब्रेरियन के पदों हेतु 5 मई 2025 को प्रश्न-पत्र प्रथम की परीक्षा प्रातः 9 से 12 बजे तक एवं प्रश्न-पत्र द्वितीय की परीक्षा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के पदों हेतु 6 मई 2025 को प्रश्न-पत्र प्रथम की परीक्षा प्रातः 9 से 12 बजे तक एवं प्रश्न-पत्र द्वितीय की परीक्षा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
7 मई 2025 को माइंस एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट में कुल 72 पदों पर भर्ती के लिए 5 हजार से अधिक पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 40 पदों हेतु असिस्टेंट माइनिंग इंजिनियर परीक्षा-2024 का आयोजन प्रातः 9.30 से 12 बजे तक किया एवं 32 पदों हेतु जियोलॉजिस्ट परीक्षा 2024 का आयोजन दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक किया जाएगा।
12 से 15 मई 2025 को विज्ञापन संख्या 18/2024-25 दिनांक 22 अक्टूबर 2024 के अन्तर्गत चिकित्सा शिक्षा विभाग में 9 विषयों हेतु सहायक प्रोफेसर के कुल 23 पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए 194 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर भर्ती परीक्षा-2024 के अन्तर्गत 8 विषयों के कुल 14 पदों हेतु 1 हजार 145 पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए 12 से 15 मई 2025 तक ही निर्धारित कार्यक्रमानुसार परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। 17 मई 2025 को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में जनसंपर्क अधिकारी के कुल 6 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में 33 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं।
जनवरी-अप्रेल माह:- 12 लाख 65 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के लिए 5 विभिन्न भर्ती परीक्षाएं आयोजित
आयोग द्वारा इस वर्ष गत 4 माह के दौरान 1 हजार 377 पदों के लिए 5 विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया जा चुका है। जनवरी माह में 181 पदों पर भर्ती हेतु 51 हजार से अधिक पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन किया गया। फरवरी माह में 733 पदों हेतु 6 लाख 75 हजार से अधिक पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग में लाइब्रेरियन ग्रेड-द्वितीय के 300 पदों पर भर्ती के लिए 88 हजार से अधिक पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोग द्वारा आयोजित की गई। मार्च माह में राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ के कुल 111 पदों हेतु परीक्षा का पुनः आयोजन आयोग द्वारा किया गया। इस परीक्षा में 4 लाख 37 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे। अप्रेल माह में आयोग द्वारा 12 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के लिए एग्रीकल्चर ऑफिसर के 52 पदों हेतु परीक्षा का आयोजन किया गया।
वर्तमान में इन पदों पर चल रही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
वर्तमान में सहायक विद्युत निरीक्षक (ऊर्जा विभाग) के कुल 9 पद एवं कनिष्ठ रसायनज्ञ के 13 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। कनिष्ठ रसायनज्ञ के पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन 8 मई 2025 तथा सहायक विद्युत निरीक्षक के पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन 14 मई 2025 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकते हैं। इन भर्तियों के साथ आयोग द्वारा इस वर्ष अभी तक कुल 4 विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के विज्ञापन जारी किए जा चुके हैं। इसमें आयुर्वेद विभाग में 8 विषयों हेतु लेक्चरर के कुल 9 पदों पर भर्ती तथा गृह रक्षा विभाग में डिप्टी कमांडेंट के 4 पदों पर भर्ती के विज्ञापन सम्मिलित है। इन परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम आयोग द्वारा यथा समय जारी किया जाएगा।